Updated: Sat, 20 Sep 2025 09:08 PM (IST)
मैनपुरी के हिरौली गांव में एक दलित युवक पर हमला हुआ। आरोप है कि जातिसूचक गालियां दी गईं पैर तोड़ दिया गया और नकदी लूटने की कोशिश की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। एक अन्य घटना में दन्नाहार क्षेत्र में एक महिला से मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। किशनी में भी मां-बेटी से मारपीट की शिकायत दर्ज हुई है। पुलिस जांच कर रही है।
संवाद सूत्र, कुसमरा। गांव हिरौली में ट्रैक्टर से घर लौटते समय अनुसूचित जाति के युवक पर आरोपितों ने हमला बोल दिया। जातिसूचक गालियां देकर युवक का पैर तोड़ दिया। तमंचा तान जान से मारने की धमकी देकर जेब में रखी नकदी और मोबाइल भी लूटने का प्रयास किया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
गांव हिरौली निवासी चंद्रमोहन जाटव ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें बताया कि शुक्रवार को वह गांव बंसरमऊ से ट्रैक्टर द्वारा अपने घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में गांव के निकट पुलिया के पास पहले से घात लगाए बैठे सचिन, अतुल यादव और पुष्पेंद्र निवासी नगला दुगई ने दो अज्ञात युवकों के साथ ट्रैक्टर रुकवा लिया। जातिसूचक गालियां देते हुए उनकी हाकी, लोहे की राड और डंडों से पीटना शुरू कर दिया। मारपीट में उनका पैर टूट गया।
नहर में फेंकने की धमकी
इस दौरान आरोपित सचिन और अतुल जान से मारने की धमकी देकर भीखपुर नहर में फेंकने की कहने लगे। विरोध करने पर आरोपितों ने पीड़ित की जेब में रखी पांच हजार की नकदी और मोबाइल भी लूटने का प्रयास किया।
पुष्पेंद्र ने अपनी कमर से तमंचा निकालकर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने दर्ज प्राथमिकी के आधार पर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। किशनी इंस्पेक्टर ललित भाटी ने बताया कि पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। मारपीट का वीडियो प्रसारित मैनपुरी: शनिवार की शाम इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो तेजी से प्रसारित हो गया।
प्रसारित वीडियो दन्नाहार क्षेत्र के गांव मझपुरा गांगसी का बताया जा रहा है। प्रसारित वीडियो में कुछ लोग महिला को पीटते नजर आ रहे हैं। बताया गया कि गाली गलौज का विरोध करने पर पहले पति और बाद में पत्नी को पीटा। पुलिस ने प्रसारित वीडियो की जांच शुरू कर दी है।
मां-पुत्री को पीटा, दी तहरीर
किशनी क्षेत्र के गांव कुडरा रठेह निवासी अनुसूचित जाति की पूजा ने दी तहरीर में बताया कि 12 सितंबर की सुबह वह अपनी मां के साथ खेत में खड़ी फसल में पानी लगाने गई थीं। तभी गांव समदपुर निवासी रमाकांत और उसके पिता अशोक शाक्य आए पानी लगाने से मना करने लगे। जब उन्होंने विरोध किया तो उक्त पिता पुत्र जातिसूचक गालियां देकर मारपीट करने लगे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।