Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mainpuri News: हत्या या आत्महत्या; फंदे पर लटके मिले युवक और युवती के शव, गांव में प्रेम संबंधाें की चर्चाएं

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Wed, 27 Sep 2023 09:53 AM (IST)

    Mainpuri News In Hindi मैनपुरी के घिरोर थाना क्षेत्र में फंदे पर लटके मिले प्रेमी युगल का शव देखकर सभी हैरान रह गए। प्रेमिका अपने प्रेमी के घर पहुंची और दोनों ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आत्महत्या की बात कही है लेकिन जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे लेकिन स्वजन तैयार नहीं थे।

    Hero Image
    फंदे पर लटका मिला प्रेमीयुगल का शव, पुलिस ने बताया आत्महत्या

    मैनपुरी, जागरण संवाददाता। जनपद मैनपुरी के थाना क्षेत्र के गांव में उस समय सनसनी फैल गई घटना जिस समय घर में युवक और युवती के शव फांसी के फंदे पर कमरे में लटकते मिले। दोनों शव देखते ही हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को फांसी के फंदे से उतार पंचायत नामा की कार्रवाई कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव में मची खलबली

    एक साथ दोनों की हुई मौत गांव में हड़कंप मच गया है मौके पर ग्रामीणों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। हालांकि पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों के एंगल से मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। मामला घिरोर थाना क्षेत्र के कोसमा चौकी क्षेत्र के गड़ारा गांव से जुड़ा बताया जा रहा है।

    ये भी पढ़ेंः मथुरा के मंदिर में Tej Pratap Yadav दर्शन कर बोले; यूपी में गुुंडाराज, लोकसभा चुनाव में जीतेगा महागठबंधन

    युवक और युवती के शव थे एक साथ

    जहां गांव के एक घर के कमरे में युवक और युवती के शव फांसी के फंदे पर एक साथ लटके मिले। शव देखते ही घर में हड़कंप और चीखपुकार मच गई। जानकारी के अनुसार गांव निवासी 20 वर्षीय बेटी और 20 वर्षीय युवक का शव युवक घर में फांसी के फंदे पर लटके मिले। बताया जा रहा है कि युवक और युवती में काफी समय से प्रेम प्रसंग चले आ रहे थे, दोनों ही प्रेमी युगल एक ही समाज के थे।

    कुछ दिन पहले लौटा था घर

    मृतक युवक घर से बाहर रहकर वाहन चलाने की नौकरी कर रहा था जो अभी हाल फिलहाल में 4 से 5 दिन पूर्व ही अपने घर आया था। वहीं गांव में लोग दबी जुवां में चर्चा कर थे कि की दोनों युवक और युवती एक ही समाज के थे जिनके घर आपस में एक दूसरे से लगभग 200 मीटर की दूरी पर थे। हालांकि प्रेम प्रसंग गांव से जुड़ा होने और गांव रूपी रिश्ते को देखते हुए परिजन इसका विरोध कर रहे थे।

    वहीं मृतका की मां ने आरोप लगाते हुए बताया कल रात घर से ही उसकी बेटी घर चली गयी थी, उसे लगता है यह लोग भी उसकी बेटी को घर से ले गए और उसको ले जाकर मार डाला। उसको लग रहा है या तो आपस में उन लोगों ने फांसी लगा ली या दोनों को पकड़ कर मार डाला।

    वह सवेरे 4 बजे जागीं तो देखा कि बेटी घर पर नहीं थी। सुबह होने पर जानकारी मिली उसकी बेटी का शव गांव के घर में फांसी के फंदे पर लटका हुआ है। यह जांच का विषय है। वहीं पुलिस नहीं दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज हत्या आत्महत्या दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है।