Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Bypoll: आज थम जाएगा यूपी की इस हॉट सीट पर चुनाव प्रचार, 20 को होगा मतदान; मुकाबले में हैं ये प्रत्याशी

    Karhal Bypoll Update News करहल विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार आज शाम 5 बजे थम जाएगा। प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशी और समर्थक अपनी ताकत का प्रदर्शन करेंगे। 19 नवंबर को बिना शोर-शराबे के प्रत्याशी मतदाताओं से जनसंपर्क कर सकेंगे। 20 नवंबर को सात प्रत्याशियों के लिए वोट डाले जाएंगे। सपा से तेज प्रताप सिंह यादव और भाजपा से अनुजेश के बीच मुकाबले के आसार हैं।

    By Sharvan Kumar Sharma Edited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 18 Nov 2024 12:00 PM (IST)
    Hero Image
    करहल विधानसभा चुनाव का प्रचार आज शाम पांच बजे बंद हो जाएगा।

    जागरण संवाददाता, मैनपुरी। करहल विधानसभा चुनाव का प्रचार आज शाम पांच बजे बंद हो जाएगा। प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशी और समर्थक अपनी ताकत का प्रदर्शन करेंगे और मतदाताओं को रिझाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। 19 नवंबर को बिना शोर- शराबा प्रत्याशी कर मतदाताओं से जनसंपर्क कर सकेंगे। सात प्रत्याशियों के लिए बीस नवंबर को वोट डाले जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपाध्यक्ष अखिलेश यादव के इस्तीफे से खाली करहल विधानसभा में उप चुनाव को प्रचार जोरों पर चल रहा है। मुख्य मुकाबला सपा और भाजपा के बीच है, ऐसे में दोनों दल इस सीट के लिए जोरदारी से मैदान में जमे हुए हैं।

    सपा इस सीट को जीतकर अपनी योग्यता साबित करने को लगी तो भाजपा इस सीट को जीतकर मिथक तोड़ने का काम करने को जुटी है। अब तक दोनों दलों के बड़े नेता प्रचार में आ चुके हैं। प्रत्याशी और समर्थक भी पूरी ताकत से मतदाताओं को रिझाने में जुटे हुए हैं।

    20 नवंबर को होगा चुनाव

    वहीं, करहल विधानसभा में 20 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार आज शाम को थम जाएगा। प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशी और समर्थक अपनी ताकत का प्रदर्शन करेंगे और मतदाताओं को रिझाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज द्विवेदी ने बताया कि प्रत्याशी बिना किसी शोर-शराबे के 19 नवंबर की शाम तक घर-घर जाकर मतदाताओं से जनसंपर्क कर सकेंगे। उपचुनाव में भाजपा, सपा, बसपा समेत सात प्रत्याशी आमने-सामने हैं।

    यह हैं प्रत्याशी-

    प्रत्याशी- चुनाव चिन्ह

    • अनुजेश प्रताप सिंह- कमल
    • तेज प्रताप सिंह- साइकिल
    • डा. अवनीश कुमार- हाथी
    • सचिन पिपिल- बल्ला
    • सुनील कुमार- अलमारी
    • प्रदीप- केतली
    • विवेक यादव-चारपाई

    प्रशासन भी जुटा है तैयारी में

    उपचुनाव को निष्पक्ष कराने के लिए प्रशासन भी पूरी तैयारी से जुटा है। जिला निर्वाचन अधिकारी अंजनी कुमार सिंह के नेतृत्व में मतदान और मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण देने का काम पूरा कर लिया गया है। वीडियोग्राफी के लिए रोजगार सेवकों को गुर सिखाए गए हैं। नवीन मंडी से 19 को मतदान पार्टियां रवाना करने को पूरी योजना बनाई गई है।

    1957 के चुनाव में अस्तित्व में आई

    सही मायनों के 1957 के चुनाव में अस्तित्व में आई। उससे पहले देश के पहले विधानसभा चुनाव के दौरान 1952 में करहल वेस्ट कम शिकोहाबाद नाम से विधानसभा क्षेत्र का सृजन किया गया था। इसमें शिकोहाबाद का बड़ा हिस्सा शामिल था। उस चुनाव में केएमपीपी के बंशीदास धनगर ने जीत हासिल की थी।

    ये भी पढ़ेंः Weather Update: यूपी में ठंड का डबल अटैक! घने कोहरे के साथ तेज हवाओं ने ठिठुराया पश्चिमी उत्तर प्रदेश

    ये भी पढ़ेंः मेरठ में मसाज पार्लर में चल रहा था देह व्यापार, नौ महिलाएं व सात पुरुष पकड़े; बैंक अधिकारी की बनाई थी अश्लील वीडियो

    सबसे पहले नत्थू सिंह जीते थे चुनाव

    1957 में करहल स्वतंत्र रूप से विधानसभा सीट बनी, तो प्रजा सोशलिस्ट पार्टी से चुनाव लड़े नत्थू सिंह ने जीत हासिल की थी। इसके बाद सीट सुरक्षित कर दी गई, जो वर्ष 1974 में सामान्य हुई। सीट सामान्य होने पर नत्थू सिंह ने बीकेडी से भाग्य आजमाया और जनता ने उनको जीत दिलाई।