Mainpuri News: पूर्व ब्लॉक प्रमुख दूसरी संग आगरा में रहने लगे तो पहली पत्नी पहुंच गई थाने... लगाए ये गंभीर आरोप
Mainpuri News मैनपुरी में एक पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने अपनी पत्नी को छोड़कर दूसरी शादी कर ली। विरोध करने पर ससुरालियों ने उसे प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने पति सहित ससुरालियों के खिलाफ महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित महिला का कहना है कि गमी में पहुंचे उसके स्वजन को मारपीट कर घर से निकाला गया।

जागरण संवाददाता, मैनपुरी। ब्लॉक सदर मैनपुरी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने पत्नी के रहते हुए बिना बताए एक युवती से शादी कर ली। जब पत्नी ने विरोध किया तो ससुरालियों ने मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न शुरू कर दिया। इस बीच पूर्व ब्लॉक प्रमुख युवती के साथ आगरा में फ्लैट लेकर रहने लगा।
स्वजन से शिकायत करने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल लिया। पीड़िता ने पति सहित ससुरालियों के खिलाफ महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज
घिरोर थाना क्षेत्र के गांव ककरेट निवासी महिला थाने में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया कि वर्ष 2018 में उनकी शादी मैनपुरी ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख यश यादव निवासी भूप नगर कुरावली रोड से हुई थी। अपने पिता की इकलौती संतान होने के कारण पति सहित ससुरालीजन उनकी संपत्ति पर नजर बनाए थे, लेकिन शादी के बाद जब उनके भाई का जन्म हुआ तो ससुरालियों का व्यवहार बदल गया और उनका शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न शुरू कर दिया गया।
दूसरी शादी करके युवती संग आगरा में रहने लगा पति
आरोप है कि यश ने बिना बताए शिवी नाम की युवती से शादी कर ली और वह आगरा रहने लगे। जानकारी होने के बाद एक साल पहले वह स्वजन के साथ आगरा पहुंची तो फ्लैट पर पति युवती के साथ मौजूद मिला। आरोप है कि पति की करतूत में उसकी मां मिथिलेश यादव और बहन सौम्या भी शामिल थे। शिकायत करने पर ससुरालियों ने उनसे मारपीट की। पांच फरवरी 2024 को वह अपनी पुत्री के साथ दवा लेने के लिए जा रही थी। तभी रास्ते में पति यश, उसके साथी जीतू यादव निवासी अंजनी, योगेश यादव निवासी जसराना फिरोजाबाद ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी।
पिता और स्वजन को मारपीट कर भगाया
12 दिसंबर 2024 को जब सास मिथिलेश का कैंसर की बीमारी के कारण निधन हो गया तो उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने पिता और ताऊ आए थे। जिन्हें पति और उसके साथियों ने मारपीट कर भगा दिया। उन्हें भी मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। पुलिस ने आरोपित पति यश यादव, उसके साथी जीतू यादव, योगेश, गौरव सहित अन्य तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ेंः प्रेम विवाह का खाैफनाक अंत... पत्नी का सिर दीवार में मारकर हत्या, शराब की आदत ने उजाड़ दिया परिवार
ये भी पढ़ेंः गन प्वाइंट पर रखकर अगवा, कोल्हू के कमरे में बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म... युवती से हुई दरिंदगी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।