Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mainpuri News: शिक्षामित्र की हत्या, लाइसेंसी रायफल लेकर थाने पहुंचा पिता बोला, मैंने बेटे को गोली मार दी

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Wed, 09 Aug 2023 12:43 PM (IST)

    मामूली बात ने इतना तूल पकड़ लिया कि पिता ने लाइसेंसी रायफल से बेटे को गोली मार दी। गोली मारने के बाद पिता लाइसेंसी रायफल लेकर थाने पहुंच गए और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने उन्हें कस्टडी में ले लिया। वहीं घायल शिक्षामित्र को सैफई मेडिकल कालेज भेजा गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी।

    Hero Image
    Mainpuri News: मैनपुरी में पिता ने शिक्षामित्र की गोली मारकर हत्या कर दी।

    मैनपुरी, जागरण टीम। यूपी के मैनपुरी जिले में बुधवार को पिता ने पुत्र की हत्या कर दी। मामूली विवाद के बाद बुजुर्ग ने अपने शिक्षामित्र पुत्र की गर्दन में गोली मार दी। जिससे वे गंभीर घायल हाे गया। घटना के बाद बुजुर्ग पिता रायफल लेकर थाने पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया। इलाज के दौरान पुत्र की मौत हो गयी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिता और पुत्र में हुआ मामूली विवाद

    औंछा निवासी राजीव यादव पास के ही गांव पचैना स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र है। उनके पिता विजय पाल सिंह कृषि विभाग में कार्यरत थे। 15 साल पहले सेवानिवृत्त हुए थे। पिता-पुत्र गांव में ही रह रहे थे। बुधवार सुबह करीब नौ बजे किसी बात को लेकर पिता-पुत्र के बीच में विवाद हो गया। नाराज पिता ने लाइसेंसी रायफल से पुत्र पर फायरिंग कर दी।

    गर्दन में लगी गोली

    गोली गर्दन में लगने से शिक्षामित्र पुत्र गंभीर घायल हो गया। घटना के बाद वृद्ध रायफल लेकर थाने पहुंच गया। मुहल्ले के लोगों ने शिक्षामित्र को अस्पताल पहुंचाया। हालत नाजुक होने के कारण उन्हें सैफई रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी।