Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bijnor News: मालन नदी के बढ़ते जलस्तर ने मचाई दहशत, बस्तियों में बाढ़ जैसे हालात, घरों में घुसा पानी

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Wed, 09 Aug 2023 12:31 PM (IST)

    Bijnor News In Hindi Today पहाड़ों पर बारिश से मैदान इलाकों में नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। बिजनौर में मालन नदी का जलस्तर एक बार फिर से बढ़ने से उसका पानी बस्ती में घुस गया है।पाईबाग कछियाना रम्पुरा भवन आदि बस्ती में फिर हुए बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। पानी के कारण लोगों ने अपने घर के सामान को छतों पर रख लिया है।

    Hero Image
    Bijnor News: बिजनौर में मालन नदी का जलस्तर बढ़ा, बस्ती में घुसा पानी

    नजीबाबाद बिजनौर, जागरण टीम। पहाड़ी क्षेत्र में भारी बारिश के चलते एक बार फिर मालन व कोटावाली नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। मध्य रात्रि में बस्ती क्षेत्र में पानी आने से लोग चिंतित हो उठे। देखते ही देखते बुधवार की तड़के पाईबाग, कछियाना, रम्पुरा, भवन आदि बस्ती में बाढ़ जैसे हालात हो गए। कुछ लोगों ने क्षेत्र खाली किया तो कुछ लोगों ने छत पर चढ़कर जान बचाई। पहाड़ी क्षेत्र में हुई भारी बारिश का असर मंगलवार को उस समय नजर आया जब 11:00 बजे के बाद मालन नदी का जलस्तर बढ़ने लगा। देखते ही देखते मालन का पानी रिहायशी क्षेत्र में घुसने लगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस्ती की तरफ पानी बढ़ने से लोगों में दहशत

    पानी बस्ती की ओर बढ़ने से लोगों की सांसें फूलने लगीं। कछियाना, पाई बाग, खैरुल्लापुर, रम्पुरा, भवन स्थित टीला मंदिर क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। अधिक पानी वाली क्षेत्र से लोग सुरक्षित स्थान पर जाने लगे, वही लोगों ने जरूरत का सामान घरों की छतों पर चढ़ा लिया। घरों की छत पर चढ़कर पानी के उतरने का इंतजार करने लगी। प्रशासनिक अधिकारियों ने बुधवार की सुबह बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और लोगों को प्रभावित क्षेत्र से दूर रहने की सलाह दी।

    इस साल दूसरी बार हुए बाढ़ जैसे हालात

    सावन माह में इस बार बादल भी खूब जमकर बरसे। पहाड़ी एवं मैदानी क्षेत्र में हुई भारी बारिश के चलते नदियों का भी जलस्तर घटता बढ़ता रहा। 13 जुलाई को मालन नदी का जलस्तर बढ़ने से पाईबाग, कछियाना, रम्पुरा, भवन आदि बस्ती में बाढ़ जैसे हालात हो गए थे। करीब 25 दिन बाद एक बार फिर मालन के उफान ने रिहायशी बस्ती में बाढ़ जैसे हालात कर दिए हैं।

    कोटावाली का जलस्तर बढ़ा

    कोटावाली नदी का जलस्तर बढ़ने से कोटावाली रपटे से यातायात प्रभावित रहा। नदी की तेज पानी ने रपटे को क्षतिग्रस्त कर दिया। सुरक्षा को देखते पुलिस प्रशासन ने रपटे से जाने वाले वाहनों को रोक दिया। कांवरियों को पुल के ऊपर से गुजारा। और बाहरी वाहनों का रूट डायवर्ट किया।