Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Extramarital Affair: फेसबुक फ्रेंड से हुआ प्यार, 300 KM दूर प्रेमी से मिलने चली आई प्रेमिका; एक क्लू से आ गई पुलिस

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 02:46 PM (IST)

    Extramarital Affair फेसबुक प्रेम का एक अजीब मामला सामने आया है। हरियाणा के बल्लभगढ़ की एक विवाहित महिला फेसबुक पर सुरजीत नामक एक युवक से प्यार कर बैठी और उसके साथ रहने के लिए मैनपुरी के बुढ़ौली गांव आ गई। महिला के पति ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने उसे बरामद कर लिया। प्रेमी फरार है और क्षेत्र में इस घटना की चर्चा है।

    Hero Image
    Mainpuri News: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    संसू, जागरण. कुसमरा/मैनपुरी। फेसबुक पर युवक से प्रेम हुआ तो प्रेमपाश में बंधी विवाहित महिला हरियाणा स्थित बल्लभगढ़ से किशनी के गांव बुढौली में अपने प्रेमी के पास आ गई। उधर गायब हुई पत्नी की गुमशुदगी पति ने दर्ज करा दी। सर्विलांस के आधार पर मंगलवार को गांव आई फरीदाबाद पुलिस ने महिला को बरामद कर लिया। जबकि प्रेमी युवक फरार हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार निवासी युवती की शादी दो वर्ष हरियाणा के बल्लभगढ़ निवासी युवक के साथ हुई थी। महिला की फेसबुक पर मैनपुरी के थाना किशनी के गांव बुढौली निवासी सुरजीत कुमार से बातचीत होने लगी। बातचीत बढ़ी तो दाेनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया।

    फेसबुक पर हुआ प्रेम तो हरियाणा से प्रेमी के पास चली आई प्रेमिका

    लगातार बातचीत के दौरान प्रेमिका ने युवक के साथ रहने की इच्छा जताई तो प्रेमी युवक ने भी उसे गांव आने का न्यौता दे दिया। इस पर विवाहिता दस दिन पूर्व बल्लभगढ़ से बस में बैठकर कुसमरा चौकी क्षेत्र के गांव बुढौली पहुंच गई और यहां सुरजीत के साथ रहने लगी। उधर महिला के पति ने उसकी गुमशुदगी की प्राथमिकी बल्लभगढ़ थाने में दर्ज कराई।

    पुलिस ने महिला का फोन सर्विलांस पर लगाया

    इस पर पुलिस ने महिला का फोन सर्विलांस पर लगाया। सर्विलांस के जरिए पुलिस को विवाहिता के गांव बुढौली में होने की जानकारी मिली। जानकारी के आधार पर मंगलवार को बल्लभगढ़ थाना प्रभारी ओम प्रकाश सिंह ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से महिला को बरामद कर लिया।

    प्रेमी हो गया फरार

    जबकि प्रेमी सुरजीत मौका पाकर भागने में सफल रहा। फरीदाबाद पुलिस युवती को लेकर वापस फरीदाबाद चली गई। क्षेत्र में घटना को लेकर काफी चर्चा है।

    ये भी पढ़ेंः UP Police Transfer: SSP संजीव सुमन ने पुलिस महकमे में किया बड़ा फेरबदल, कई थाना प्रभारियों के हुए तबादले

    ये भी पढ़ेंः CM Yuva Udyami Yojana: युवाओं के लिए खुशखबरी! मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना में बदलाव, इस उम्र वाले भी पात्र