Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विशेष ट्रेन से आए डीआरएम, दिए ट्रेन संचालन के संकेत

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 31 Jan 2021 06:05 AM (IST)

    एक घंटे तक देखीं मैनपुरी रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाएं बंद कमरा मिलने पर जताई नाराजगी

    Hero Image
    विशेष ट्रेन से आए डीआरएम, दिए ट्रेन संचालन के संकेत

    जासं, मैनपुरी: डीआरएम (मंडल रेल प्रबंधक) उत्तर मध्य रेलवे ने औचक निरीक्षण कर स्टेशन की सुविधाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कमियां मिलने पर उन्हें सुधारने के निर्देश स्टेशन अधीक्षक को दिए। आने वाले समय में मैनपुरी से एक ट्रेन के संचालन का भी संकेत दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार की सुबह लगभग 10:30 बजे डीआरएम मोहित चंद्रा विशेष ट्रेन से मैनपुरी रेलवे स्टेशन पहुंचे। उत्तर मध्य रेलवे के अन्य अधिकारियों के साथ उन्होंने पूरे स्टेशन परिसर की व्यवस्थाएं देखीं। परिसर में पौधारोपण के साथ सुरक्षा के निर्देश दिए। टिकट काउंटर पर बुकिग सिस्टम की पड़ताल करते हुए कहा कि यात्रियों को परेशानी न हों, ऐसे प्रबंध कराए जाएं। कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए काम किया जाए। जो भी कर्मचारी ड्यूटी पर हों, वे बिना मास्क के नहीं रहेंगे।

    तकनीकी सिस्टम वाले कक्ष में ताला लटका देख नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यदि दोबारा यह कक्ष बंद मिलता है तो इसकी सूचना दी जाए। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी।

    जागरण से बातचीत में उन्होंने कहा कि रेलवे लाइन पर काम चल रहा है। प्रयास होंगे कि जल्द ही ट्रेन का संचालन कराया जाए। इसके अलावा परिसर की सुरक्षा को देखते हुए आने वाले समय में स्टेशन परिसर में सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए जाएंगे।

    उनके साथ यातायात मंडल प्रबंधक टूंडला संजय कुमार, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता प्रवीण कुमार, वाणिज्य निरीक्षक रामस्वरूप मीणा, स्टेशन अधीक्षक एचएस मीणा मौजूद थे। डीआरएम ने मोटा स्टेशन का लिया जायजा

    संसू, भोगांव : उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के महाप्रबंधक मोहित चंद्रा ने शनिवार को मोटा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। डीआरएम ने मोटा स्टेशन पर हाल ही में शुरू किए गए इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिग सिग्नल सिस्टम के बारे में स्टेशन स्टाफ से जानकारी जुटाई। उन्होंने यहां बनाए गए नए भवन, यात्रियों के आवागमन व अन्य जरूरी सुविधाओं को लेकर अधिकारियों से जानकारी जुटाई। इससे पहले डीआरएम अपनी विशेष ट्रेन से भोगांव स्टेशन पहुंचे। लेकिन, यहां उन्होंने निरीक्षण नहीं किया। शाम को फर्रुखाबाद से डीआरएम की वापसी के बाद रेलवे कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।