Mainpuri: सीएम योगी का मैनपुरी दौरा आज, माधवराव सिंधिया की मूर्ति का करेंगे अनावरण; 412 करोड़ की देंगे सौगात

CM Yogi In Mainpuri सीएम योगी आज मैनपुरी को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। 173 करोड़ से अधिक विकास परियोजनाओं का सीएम योगी शिलान्यास-लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा 239 करोड़ रुपये की नई निवेश योजनाओं का शिलान्यास-शुभारंभ भी करेंगे।