Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mainpuri: सीएम योगी का मैनपुरी दौरा आज, माधवराव सिंधिया की मूर्ति का करेंगे अनावरण; 412 करोड़ की देंगे सौगात

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Fri, 26 May 2023 09:45 AM (IST)

    CM Yogi In Mainpuri सीएम योगी आज मैनपुरी को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। 173 करोड़ से अधिक विकास परियोजनाओं का सीएम योगी शिलान्यास-लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा 239 करोड़ रुपये की नई निवेश योजनाओं का शिलान्यास-शुभारंभ भी करेंगे।

    Hero Image
    सीएम योगी का मैनपुरी दौरा आज, माधवराव सिंधिया की मूर्ति का करेंगे अनावरण

    मैनपुरी, जागरण संवाददाता। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शुक्रवार को मैनपुरी के दौरे पर हैं। सीएम योगी का ये दौरा काफी खास है क्योंकि मैनपुरी को आज विकास का तोहफा मिलने जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जिले को 412 करोड़ की योजनाओं-विकास कार्यों का तोहफा देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम योगी इस दौरान 173 करोड़ से अधिक विकास परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा 239 करोड़ रुपये की नई निवेश योजनाओं का शिलान्यास-शुभारंभ भी करेंगे। मैनपुरी के विकास के लिए ये योजनाएं काफी खास हैं।

    इसके साथ ही सीएम योगी मैनपुरी में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ दिवंगत केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की मूर्ति का अनावरण करेंगे। इसके साथ ही एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। ज्योतिरादित्य सिंधिया भी सीएम योगी के साथ मैनपुरी में मौजूद रहेंगे। ज्योतिरादित्य सिंधिया दिवंगत केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया के बटे हैं।

    प्लेन क्रैश में हुई थी माधवराव सिंधिया की मृत्यु

    गौरतलब है कि 30 सितंबर 2001 को पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की भोगांव के भैंसरौली में प्लेन क्रैश होने से मृत्यु हो गई थी। इसके बाद मैनपुरी में आगरा रोड स्थित तिराहा पर उनकी प्रतिमा स्थापित की गई। इस तिराहा को भी सिंधिया तिराहा कहा जाता है। तिराहा पर लगी प्रतिमा दो वर्ष पूर्व क्षतिग्रस्त हो गई थी। सिंधिया ट्रस्ट की ओर से संगमरमर की नई प्रतिमा बनवाकर स्थापित की गई थी। कुछ दिनों बाद इसका अनावरण होने की बात कही गई थी, परंतु कार्यक्रम स्थगित हो गया था।

    माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

    आज शुक्रवार को प्रतिमा के अनावरण के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ केंद्रीय नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ साढ़े दस बजे मैनपुरी पहुंचेंगे। सीएम सिंधिया तिराहे पर स्थापित पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के लिए भव्य पंडाल बनाया गया है।

    मैनपुरी में हाई अलर्ट

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। कार्यक्रम में प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई मंत्रियों के शामिल हो सकते हैं। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मैनपुरी में हाई अलर्ट जारी किया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर है।