ट्रेन से गिरकर युवक की मौत या सिपाही ने धक्का दिया? महोबा में जांच में उलझी पुलिस, पूछताछ जारी
महोबा में एक दुखद घटना में 28 वर्षीय युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। जीआरपी के सिपाही पर उसे धक्का देने का आरोप है। घटना सोमवार रात घुटई और बेलाताल स्टेशन के बीच हुई। युवक दिल्ली से जबलपुर जा रही महाकौशल एक्सप्रेस में यात्रा कर रहा था। यात्रियों के अनुसार उसके पास टिकट जनरल बोगी का था लेकिन वह सवार स्लीपर बोगी में था।

जागरण संवाददाता, महोबा। महोबा में ट्रेन से गिरकर 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जीआरपी के सिपाही पर उसे धक्का देने का आरोप लगा है। घटना सोमवार रात घुटई और बेलाताल स्टेशन के बीच हुई। युवक दिल्ली से जबलपुर जा रही महाकौशल एक्सप्रेस में यात्रा कर रहा था।
यात्रियों के अनुसार, उसके पास टिकट जनरल बोगी का था, लेकिन वह सवार स्लीपर बोगी में था। टीसी और जीआरपी के सिपाही टिकट चेक करने आए और उनमें विवाद होने लगा। इसी दौरान सिपाही ने उसे धक्का दे दिया। ट्रेन बेलाताल स्टेशन पहुंची तो यात्रियों ने हंगामा किया।
आधे घंटे खड़ी रही ट्रेन
इससे ट्रेन आधा घंटा खड़ी रही। जीआरपी थानाध्यक्ष रणविजय बहादुर सिंह ने बताया कि युवक मानसिक मंदित बताया जा रहा है। वह ट्रेन के गेट पर बैठा था। सिपाही ने उसे वहां बैठने से मना किया और गेट बंद करने की बात कही। इस पर युवक ट्रेन से कूद गया। उसके पास न तो कोई टिकट मिला और न ही कोई सामान। उसकी पहचान नहीं हो पाई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।