Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'एक लाख रुपये दो और एक घंटे के लिए खुद को सौंप दो, नहीं तो...', सरकारी स्‍कूल की रसोइया को युवक ने दी धमकी

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 02:31 PM (IST)

    महोबा में एक रसोइया को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। एक युवक ने महिला को एक लाख रुपये और एक घंटे के लिए खुद को सौंपने की धमकी दी। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई लेकिन कार्रवाई न होने पर न्यायालय का सहारा लिया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    मह‍िला ने कोर्ट की शरण ली, ज‍िसके बाद कोर्ट आदेश पर पुल‍िस ने मुकदमा दर्ज क‍िया।

    जागरण संवाददाता, महोबा। एक लाख रुपये दो और एक घंटे के लिए खुद को सौंप दो....सरकारी विद्यालय की रसोइया को कथित वीडियो दिखाकर युवक ने उसे यही धमकी दी। पीड़िता ने बताया कि छेड़छाड़ कर उसके दो वीडियो बनाए गए हैं, जिसमें चेहरा उसका है पर वह नहीं है। उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है। उसने सूचना पुलिस को दी, लेक‍िन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़िता ने न्यायालय का सहारा लिया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर खरेला पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर इसकी विवेचना शुरू की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना खरेला के एक मुहल्ला निवासी महिला ने बताया कि वह खरेला के सरकारी विद्यालय में रसोइया के पद में काम करती है। उसके साथ एक अन्य महिला भी रसोईया के पद पर कार्यरत है। साथी रसोइया ने उससे कहा कि उसके पति के पास तुम्हारा और प्रधानाचार्य का आपत्तिजनक वीडियो है। तब उसने कहा कि सवाल ही नहीं उठता। क्योंकि उसके प्रधानाचार्य से भाई बहन के रिश्ते है। इसके बाद वह अपने घर चली गई।

    अगले दिन 29 जुलाई को साथी रसोईया और उसके पति उदयभान रास्ते में मिले और उसने फिर कहा कि पति के पास उसका आपत्तिजनक वीडियो है। महिला ने कहा कि वीडियो देख लो और पति जो कहे वो करना नहीं तो वीडियो प्रचलित कर दिया जाएगा। उसके पति ने वीडियो दिखाया जो निश्चित रूप से छेड़छाड़ कर बनाया है। उसने दो वीडियो दिखाए जिसमें चेहरा उसका था पर वह नहीं थी। धमकी देकर कहा कि वह वीडियो प्रचलित कर देगा नहीं तो सरकारी अस्पताल के सामने पहुंचो। वह घबरा गई और अस्पताल के सामने पहुंच गई। यहां उसने कहा कि एक लाख रुपये लेकर उसे उसकी बताई जगह पर आना होगा। कहा कि रुपया के साथ ही उसे खुद अपने को एक घंटे के लिए उसे सौंपना होगा।

    महिला ने कहा कि एक लाख रुपये मेरे पास नहीं है और वह उसके पास नहीं आएगी। क्योंकि ये वीडियो उसके नहीं है। उसने घर पहुंचकर पुत्र और पति को इसकी सारी जानकारी दी। रसोइया व उसके पति उदयभान ने खरेला के ही रहने युवक को भी उसके चेहरे का तथा कथित वीडियो दिखाया और कहा कि जैसा में कहूंगा वह करेगी। नहीं तो वह उसके वीडियो प्रचलित कर उसे बदनाम कर देगा। उसने पुत्र को वीडियो दिखाकर भी धमकी दी थी। 30 जुलाई को उसने सूचना थाना खरेला में दी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। 31 जुलाई को पुलिस अधीक्षक को रजिस्टर्ड डाक से शिकायती पत्र भेजा पर कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़िता ने न्यायालय का सहारा लिया। न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर थाना खरेला पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष सुषमा चौधरी ने बताया कि विवेचना की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- शराबी पति ने पीटा तो मां चार बच्चों सहित ट्रेन से कटने पहुंची, Dial-112 से बची जान