Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल को झकझोर देने वाली खबर, इतना प्यार कि छोटे की मौत बर्दाश्त न कर सका बड़ा भाई

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 03:43 PM (IST)

    महोबा में 55 वर्षीय कल्लू कुशवाहा पिछले 15 दिनों से बीमार चल रहे थे। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। जब इसकी सूचना उनके बड़े भाई को दी गई तो उन्होंने भी दम तोड़ दिया। दोनों भाईयों की मौत की सूचना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

    Hero Image
    महोबा में दो भाइयों की मौत हो गई।

    जागरण संवाददाता, महोबा। महोबा में दिल को झकझोर देने वाला वाकया हुआ है। भाइयों के बीच इस प्यार को जिसने देखा वह आंसू बहने से न रोका सका। छोटे भाई की मौत हुई तो बड़े ने भी दम तोड़ दिया। छोटा भाई महज तीन साल छोटा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना कुलपहाड़ के ग्राम सुगिरा निवासी 55 वर्षीय कल्लू कुशवाहा पिछले 15 दिनों से बीमार चल रहे थे। उनका उपचार सैफई मेडिकल कालेज में चल रहा था। गुरुवार की रात्रि करीब 8 बजे उपचार दौरान उनकी मौत हो गई। इसकी सूचना स्वजन को मिली तो दिवंगत के बड़े भाई 58 वर्षीय प्यारेलाल कुशवाहा को गहरा सदमा लगा। उन्हें अचानक बेचैनी हाेने लगी और हालत बिगड़ने पर स्वजन उन्हें सीएचसी ले गए। यहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कुछ ही घंटों के अंतराल में हुई दो भाईयों की मौत से स्वजन बदहवास है। ग्रामीणों के मुताबिक दोनों भाईयों में अच्छी बनती थी और खेती किसानी कर परिवार का भरण पोषण करते थे।

    comedy show banner
    comedy show banner