दिल को झकझोर देने वाली खबर, इतना प्यार कि छोटे की मौत बर्दाश्त न कर सका बड़ा भाई
महोबा में 55 वर्षीय कल्लू कुशवाहा पिछले 15 दिनों से बीमार चल रहे थे। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। जब इसकी सूचना उनके बड़े भाई को दी गई तो उन्होंने भी दम तोड़ दिया। दोनों भाईयों की मौत की सूचना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

जागरण संवाददाता, महोबा। महोबा में दिल को झकझोर देने वाला वाकया हुआ है। भाइयों के बीच इस प्यार को जिसने देखा वह आंसू बहने से न रोका सका। छोटे भाई की मौत हुई तो बड़े ने भी दम तोड़ दिया। छोटा भाई महज तीन साल छोटा था।
थाना कुलपहाड़ के ग्राम सुगिरा निवासी 55 वर्षीय कल्लू कुशवाहा पिछले 15 दिनों से बीमार चल रहे थे। उनका उपचार सैफई मेडिकल कालेज में चल रहा था। गुरुवार की रात्रि करीब 8 बजे उपचार दौरान उनकी मौत हो गई। इसकी सूचना स्वजन को मिली तो दिवंगत के बड़े भाई 58 वर्षीय प्यारेलाल कुशवाहा को गहरा सदमा लगा। उन्हें अचानक बेचैनी हाेने लगी और हालत बिगड़ने पर स्वजन उन्हें सीएचसी ले गए। यहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कुछ ही घंटों के अंतराल में हुई दो भाईयों की मौत से स्वजन बदहवास है। ग्रामीणों के मुताबिक दोनों भाईयों में अच्छी बनती थी और खेती किसानी कर परिवार का भरण पोषण करते थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।