Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महोबा में गाड़ियों में विस्फोटक की सूचना पर की छापामारी, मिले डेटोनेटिंग फ्यूज

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 07:09 PM (IST)

    महोबा में प्रवर्तन टीम ने क्रशर के पास खड़ी चार गाड़ियों की जांच की। इनमें से एक गाड़ी में डेटोनेटिंग फ्यूज के चार डिब्बे बरामद हुए। अधिकारियों ने सामग्री को सीज कर लाइसेंस धारक फर्म को सुपुर्द कर दिया। जांच की जा रही है कि गाड़ियां किसकी थीं और सामग्री वहां क्यों खड़ी थी।

    Hero Image
    महोबा में प्रवर्तन टीम ने सील की गाड़ियां। जागरण

    जागरण संवाददाता, महोबा। प्रशासन ने खनन और परिवहन गतिविधियों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। शनिवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर गठित प्रवर्तन टीम ने थाना कबरई क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान क्रशर प्लांट के पास चार गाड़ियां खड़ी दिखाईं दीं। टीम ने जब इन वाहनों की तलाशी ली तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी के निर्देश पर ओवरलोड वाहनों की चेकिंग कर रही प्रवर्तन टीम को सूचना मिली कि कुछ वाहनों में विस्फोटक सामग्री ले जाई जा रही है। टीम ने इसे गंभीरता से लिया और स्टोन मिल में छापामारी की। यहां चार गाड़ियां खड़ी मिली। इनमें तीन गाड़ी खाली मिली और चौथी में चार डिब्बा डेटोनेटिंग फ्यूज (विस्फोट के दौरान प्रयोग होने वाली) बरामद किए गए। गाड़ी व फ्यूज को सीज किया गया है। फ्यूज वैद्य लाइसेंस धारक गोदाम में भेजे गए। टीम आगे की कार्रवाई कर रही है।

    डीएम के निर्देश पर गठित प्रवर्तन टीम में शामिल जिला खनिज अधिकारी आरबी सिंह, एसडीएम शिवध्यान पांडेय व सीओ सिटी दीपक दुबे कबरई क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि कुछ गाड़ियों में विस्फोट में प्रयोग की जाने वाली सामग्री ले जाई जा रही है। इस पर उन्होंने थाना कबरई क्षेत्र स्थित सोमनाथ ग्रेनाइट स्टोन मिल में छापामारी की। यहां विस्फोटक सामग्री को ले जाई जाने वाली चार गाड़ियां खड़ी मिली।

    कुछ देर तक टीम खड़ी रही। इसके बाद एक कर्मी आया और गाड़ियों को खोलकर चेक किया गया। इनमें से एक गाड़ी में चार डिब्बा डिटोनेटिंग फ्यूज मिले। एसडीएम शिवध्यान पांडेय ने बताया कि टीम प्रवर्तन का कार्य कर रही थी। तभी इसकी सूचना मिली थी। इस पर सोमनाथ स्टोन मिल पहुंचकर इसकी जांच की गई। मौके पर चार गाड़ियां मिली थी। पूछताछ और जांच की गई।

    सभी गाड़ियों को खोलकर देखा गया। इनमें तीन गाड़ियां खाली थी। जबकि एक में चार डिब्बा डेटोनेटिंग फ्यूज मिले। चूंक यह विस्फोटक से संबंधित है। इनको सीज करके आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। फ्यूज को वैध लाइसेंस धारक मां चंद्रिका फर्म कुलपहाड़ के गोदाम की सुपुर्दगी में रखा गया है।

    यह सामग्री अक्सर खनन कार्यों में इस्तेमाल की जाती है और इसके भंडारण व परिवहन के लिए लाइसेंस अनिवार्य है। हालांकि, बिना सूचना या बिना निगरानी ऐसी सामग्री का क्रशर के पास गाड़ियों में खड़ा होना गंभीर सवाल खड़े करता है।

    क्या है डीएफ

    डेटोनेटिंग फ्यूज खुद विस्फोटक नहीं होता। यह एक प्रकार का वायर है। जो पहाड़ में विस्फोट करने के दौरान अमोनियम नाइट्रेट, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर व बारूद को जोड़ने का काम करता है। एक डिब्बा में एक वायर का रोल होता है।

    comedy show banner
    comedy show banner