कानपुर-सागर हाईवे पर हादसा, बगवा खुड़े के पास ट्रक की टक्कर से दो बाइक सवार युवकों की मौत
महोबा के कबरई में कानपुर-सागर हाईवे पर खनिज बैरियर के पास ट्रक की टक्कर से दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। मृतक मध्य प्रदेश के जटाशंकर धाम से दर्शन करके लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार गलत साइड पर थे और हेलमेट भी नहीं पहने थे। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, महोबा। कानपुर-सागर हाईवे पर कस्बा कबरई स्थित खनिज बैरियर के पास तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया तो दूसरे की बांदा ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक सवार गलत साइड पर चल रहे थे और हेलमेट भी नहीं लगाए थे। दोनों वाहनों की गति करीब 70-80 किमी प्रति घंटा थी। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर इसकी जांच शुरू की है। दोनों युवक मप्र के जटाशंकर धाम से दर्शन करके लौट रहे थे।
जनपद बांदा के मुहल्ला पोड़ा बाग निवासी 34 वर्षीय ज्ञानबाबू गुप्ता व ग्राम गिरवा जनपद बांदा निवासी 27 वर्षीय सूरज दोनों दोस्त थे। बताया गया है कि दोनों छतरपुर मप्र स्थित जटाशंकर धाम दर्शन करने के लिए गए थे। वहां से ये लोग बाइक से वापस लौट रहे थे। रास्ते में कस्बा कबरई के खनिज बैरियर के पास तेज गति से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची।
ज्ञानबाबू की मौके पर ही मौत हो गई थी, वहीं सूरज को कबरई सीएचसी लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बांदा के लिए रेफर किया गया। बांदा ले जाते समय रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक सवार तेज गति में गलत साइड में जा रहे थे और हेलमेट नहीं लगाए थे। थानाध्यक्ष कबरई सत्यवेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।