Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: बारात में शामि‍ल होने जा रहे दूल्‍हे के दोस्‍तों की कार हादसे का हुई शि‍कार, दो की मौत; पांच घायल

    Updated: Thu, 05 Dec 2024 12:34 PM (IST)

    Mahoba Accident यूपी के महोबाद में बारात में शामिल होने जा रहे दूल्हे के दोस्तों की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई। वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हाे गए। तेज गति में कार होने के कारण यह हादसा हुआ। अन्य बारातियों ने घायलों को कार से निकाला।

    Hero Image
    कार हादसे में दूल्‍हे के दो दोस्‍तों की मौत।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सहयेागी, कुलपहाड़। बारात में शामिल होने जा रहे दूल्हे के दोस्तों की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। इस भीषण हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई। वहीं, पांच लोग गंभीर रूप से घायल हाे गए। तेज गति में कार होने के कारण यह हादसा हुआ। अन्य बारातियों ने घायलों को कार से निकाला। सूचना पर एसडीएम, सीओ, एसएचओ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। उधर, घटना की सूचना पर दिवंगत के स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भीषण सड़क हादसा थाना कुलपहाड़ के झांसी-मिर्जापुर हाइवे में सुगिरा गांव के पास हुआ। झांसी जनपद के मऊरानीपुर कस्बा के मुहल्ला पावर हाउस निवासी पन्नालाल साहू के पुत्र राजेश साहू की बारात महोबा के कुलपहाड़ कस्बा आ रही थी। इस बारात में दूल्हा राजेश के दोस्त कार से इसमें शामिल होने के लिए आ रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार तेज गति से जा रही थी। ग्राम सुगिरा के पास अनियंत्रित होकर कार डिवाइडर से जा टकराई, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। 

    दो दोस्‍तों की मौत, पांच घायल

    हादसे में कार सवार सात लोग घायल हो गए। इसमें मऊरानीपुर निवासी 20 वर्षीय अंश पटेल पुत्र अनिल पटेल व घुटई ग्राम निवासी 28 वर्षीय मनीष पुत्र बबलू पटेल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ग्राम घुटई निवासी 21 वर्षीय प्रदीप पटेल पुत्र नाथूराम, 18 वर्षीय मुकेश पटेल पुत्र देवेंद्र पटेल, 21 वर्षीय विपिन पटेल पुत्र संतराम व कोटरा निवासी 22 वर्षीय योगेंद्र पुत्र भजनलाल, बंगरा निवासी 19 वर्षीय प्रिंस पटेल पुत्र देवेश कुमार घायल हुए।

    मौके पर पहुंचे एसडीएम

    मौके पर एसडीएम कुलपहाड़ अनुराग प्रसाद, सीओ हर्षिता गंगवार, एसएचओ नरेंद्र प्रताप सिंह पहुंचे और सभी घायलों को कार से निकलवाकर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद सभी को जिला अस्पताल लाया गया। विपिन की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर इलाज के लिए ले जाया गया।

    दो की मौत, घायलों को अस्‍पताल में कराया गया भर्ती

    सदर एसडीएम जितेंद्र कुमार ने बताया कि कार में सात लोग सवार थे, जिनमें दो की मौत हो गई है और एक घायल को स्वजन इलाज के लिए झांसी ले गए हैं। चार अन्य घायलों को जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर दिया गया। जहां सभी का उपचार किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: Bahraich Accident: खड़ी ट्रक से टकराई बस, एक यात्री की मौत, 11 घायल