Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bahraich Accident: खड़ी ट्रक से टकराई बस, एक यात्री की मौत, 11 घायल

    Updated: Thu, 05 Dec 2024 10:40 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के नानपारा-लखीमपुर खीरी हाइवे पर खड़ी ट्रक में प्राइवेट बस टकरा गई। हादसे में बस में सवार एक यात्री की मौत हो गई जबकि 11 घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें क‍ि मालूम हो कि दूसरे दिन हाइवे पर हादसा हुआ है।

    Hero Image
    हाइवे पर खड़ी ट्रक में टकराई प्राइवेट बस।

    जागरण संवाददाता, बहराइच। जिले के नानपारा-लखीमपुर खीरी हाइवे पर खड़ी ट्रक में प्राइवेट बस टकरा गई। हादसे में बस में सवार एक यात्री की मौत हो गई। जबकि 11 घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोतीपुर थाना क्षेत्र के नानपारा लखीमपुर मार्ग पर गूढ़ पेट्रोल पंप पुलिया के पास ट्रक संख्या यूपी 31 टी 3557 खड़ी थी। पंजाब से बस संख्या पीबी 23 एम 8447 बढ़नी नेपाल के लिए रवाना हुई। बस खड़ी ट्रक में गुरुवार सुबह पांच बजे पीछे से जा टकराई। हादसे के बाद अफरा तफरी मच गई। सूचना पर चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को सीएचसी मोतीपुर पहुंचाया। यहां बस में सवार यात्री मांग बहादुर (62) पंखी बहादुर गणपति चौक जमालपुर लुधियाना की मौत हो गई। जबकि 11 बस यात्री घायल हुए हैं। इन सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

    चौकी इंचार्ज ने बताया कि सुबह हादसा हुआ है। बस पंजाब से बढ़नी नेपाल यात्रियों को लेकर जा रही थी। हादसे के बाद ट्रक भी पुलिया से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया है। साथ ही चालक के झपकी आने से बस सुबह ट्रक से टकराई है। मालूम हो कि दूसरे दिन हाइवे पर हादसा हुआ है।

    बाइक सवार भी हुआ घायल

    बस ने पीछे से ट्रक में टक्कर मारी। इसी बीच बाइक सवार भी टकरा गया। जिसके चलते बाइक सवार भी घायल हुआ है।