महोबा में क्रिप्टोकरेंसी मुनाफा के नाम दंपती ने यूं रचा ठगी खेल, ग्रामीणों ने गंवा दी जमा पूंजी
महोबा में एक दंपती ने क्रिप्टोकरेंसी टोकन के नाम पर ग्रामीणों से 1237000 रुपये की ठगी की। पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत की लेकिन कार्रवाई न होने पर न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय के आदेश के बाद थाना श्रीनगर पुलिस ने आरोपित दंपती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, महोबा। महोबा में क्रिप्टोकरेंसी के जरिए दोगुणा पैसा करने का लालच महंगा पड़ गया। आनलाइन पैसा लगाने और क्रिप्टो करेंसी का टोकन देकर रुपये दोगुने करने के नाम पर ग्रामीणाें से दंपती ने 12,37000 की ठगी कर ली। धोखाधड़ी की जानकारी होने पर पीड़िताे ने सूचना पुलिस को दी पर कोई सुनवाई नहीं हुई। न्यायालय आदेश पर थाना श्रीनगर पुलिस ने आरोपित दंपती के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर इसकी जांच शुरू की है।
थाना श्रीनगर के ग्राम ज्योरैया निवासी वीरेश कुमार ने बताया कि उसके साथ ही पंकज कुमार निवासी खरेला व अशोक कुशवाहा निवासी ग्राम ढिकवाहा से कैलाश सिंह व उसकी पत्नी मनीषा निवासी ग्राम गुलिस्तानपुर थाना सूरजपुर गौतमबुद्ध नगर ने ठगी की। बताया कि उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी (बिटकाइन या एथेरियम) का टोकन देने की बात कही। कहा कि पैसा दोगुना मिलेगा।
इन लोगों ने रिश्तेदारों के खातों में भी 12,37000 रुपये आनलाइन व नकद वर्ष 2021-22 के माध्यम अपने खातों में डलवा लिए। लेकिन बाद में पता चला कि इन लोगों ने मकान निर्माण में सारा रुपया लगा दिया। जब इन लोगों ने पैसा वापस मांगा तो उन्हें बताया गया कि आनलाइन पैसा डूब गया है। पता किया गया तो जानकारी हुई कि ये लोग किसी कंपनी आदि से नहीं जुड़े है और खुद ही अपने हाथ से फर्जी टोकन बनाकर देते है। दंपती ने उनके साथ धोखाधड़ी की है।
शिकायत करने पर इन लोगों ने जान से मारने की धमकी दी। साथ ही झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। 26 मार्च 2025 को थाना श्रीनगर में तहरीर देने पर कोई सुनवाई नहीं हुई। पुलिस अधीक्षक को रजिस्टर्ड डाक से सूचित किया गया पर कुछ नहीं हो सका। इसके बाद उसने न्यायालय का सहारा लिया। न्यायालय आदेश पर थाना श्रीनगर पुलिस ने कैलाश सिंह व उनकी पत्नी मनीषा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। थानाध्यक्ष जयचंद्र सिंह ने बताया कि विवेचना की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।