बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर कार हादसे में दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत, दिल्ली से जन्माष्टमी मनाने लौट रहे थे घर
महोबा में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर जन्माष्टमी के लिए दिल्ली से घर लौट रहे दो भाइयों की कार ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की गति 90-100 किमी/घंटा थी। पुलिस ने शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
जागरण संवाददाता, महोबा। दिल्ली से जन्माष्टमी पर्व पर घर आ रहे दो सगे भाइयों की कार बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर थाना खन्ना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर ट्रक के पीछे घुस गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार करीब 90 से 100 की स्पीड में जा रही थी। हादसे में दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। एक्सप्रेस-वे कर्मियों व पुलिस ने कार का कुछ हिस्सा काटकर शवों को बाहर निकाला। घटना के बाद चालक ट्रक सहित मौके से भाग निकला। पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू की है।
जनपद बांदा के कस्बा अतर्रा निवासी संतोष द्विवेदी के तीन पुत्र थे। बड़ा पुत्र 31 वर्षीय आशुतोष द्विवेदी दिल्ली में रहकर आईएएस को तैयारी कर रहा था तो छोटा पुत्र 29 वर्षीय उत्कर्ष दिल्ली के सरकारी स्कूल में शिक्षक था। दोनों लोग अवकाश के चलते जन्माष्टमी पर्व पर कार से अतर्रा आ रहे थे।
रास्ते में जिले के थाना खन्ना क्षेत्र से निकले बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के 86.4 प्वॉइंट के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर आगे जा रहे ट्रक के पीछे घुस गई। बताया गया है कि कार आशुतोष चला रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार करीब 90 से 100 की स्पीड में जा रही थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि चालक को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ। राहगीरों की सूचना पर पहुंची थाना खन्ना पुलिस व एक्सप्रेसवे कर्मियों ने कार का कुछ हिस्सा काटकर शवों को निकाला। दिवंगत अविवाहित थे। उधर, चालक ट्रक सहित मौके से भाग निकला।
चालक को नींद आने की वजह से हुआ हादसा
थानाध्यक्ष खन्ना बीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि चालक को नींद आने की वजह से यह घटना हुई है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। स्वजन को सूचना दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।