सैनिकों ने कहा-पीएम मोदी सर हमारे हीरो, जमकर बढ़ाया हौसला
सर्जिकल स्ट्राइक में पाकिस्तान को करारा जवाब देने वाले महोबा के चरखारी क्षेत्र के रिवई गांव निवासी सैनिक आशीष द्विवेदी ने कहा हम सैनिकों को प्रधानमंत्री मोदी जी पर गर्व है।
महोबा (अजय दीक्षित)। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक में जान हथेली पर लेकर हिस्सा लेने वाले महोबा के वीर सपूत आशीष द्विवेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना हीरो माना है। कहा कि प्रधानमंत्री हमारे हीरो हैं। आशीष ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सैनिकों को गर्व है। उन्होंने इस सफल ऑपरेशन में हमारा हौसला बढ़ाया और आगे बढ़कर सम्मान दिया।
महोबा के वीर सपूत आशीष द्विवेदी ने दैनिक जागरण से विशेष बातचीत में कहा कि हम जान हथेली पर रखते हैं, सीना तान कर चलते हैं और देश के लिए लड़ते हुए गर्व का अनुभव करते हैं।
यह भी पढ़ें- सर्जिकल स्ट्राइक के बाद PM मोदी से पाकिस्तान का डर खुलकर आया सामने
उन्होंने देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऑपरेशन के संदर्भ में तो कुछ नहीं बताया, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। आशीष ने कहा कि हम देश के लिए लड़ते हैं, देश के नेता हमारे लिए क्या कह रहे हैं इस बात से हमें कोई फर्क नहीं पड़ता।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में सर्जिकल स्ट्राइक की बधाई के होर्डिंग कर रहे पीएम मोदी का स्वागत
सर्जिकल स्ट्राइक में पाकिस्तान को करारा जवाब देने वाले महोबा के चरखारी क्षेत्र के रिवई गांव निवासी सैनिक आशीष द्विवेदी ने कहा हम सैनिकों को प्रधानमंत्री मोदी जी पर गर्व है। उन्होंने हम सैनिकों का हौसला बढ़ाया है। हमें देश के अन्य नेताओं के वक्तव्यों पर हमें कुछ भी नहीं कहना है।
यह भी पढ़ें- पाक पर गृहमंत्री राजनाथ का वार, '...अगर कोई छेड़ेगा तो उसे छोड़ेंगे नहीं'
हम तो देश की रक्षा करने में अपनी जान देने वालों में से हैं। अनाप शनाप बोलने वालों को सैनिक की कर्मठता देखनी चाहिए। आशीष ने बताया कि उनके साथ सर्जिकल स्ट्राइक में बुंदेलखंड के बबेरू निवासी नवल किशोर व हमीरपुर के राठ के उपदेश राजपूत भी शामिल थे। वह दीपावली के पर्व पर अवकाश लेकर कल ही अपने घर पहुंचे।
यह भी पढ़ें- एक सर्जिकल स्ट्राइक से ही टूट गया पाक का तानाबाना, सेना और सरकार में ठनी
सर्जिकल स्ट्राइक के हीरो का भव्य स्वागत
सर्जिकल स्ट्राइक में आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने के ऑपरेशन में शामिल महोबा के चरखारी क्षेत्र के रिवई गांव निवासी सैनिक आशीष द्विवेदी पुत्र कैलाश द्विवेदी के साथ ही पूर्व सैनिक अरङ्क्षवद कुमार द्विवेदी पुत्र सूरज बली निवासी ङ्क्षतदवारी जिला बांदा का जोरदार ढंग से स्वागत किया गया। 59 आरआर बटालियन में तैनात कमांडो आशीष द्विवेदी ने कहा कि वह वीरभूमि महोबा में मिले इस सम्मान को कभी नहीं भूलेंगे। सेना के साथ सभी देशवासी खड़े हैं।
यह भी पढ़ें- सर्जिकल स्ट्राइक पर बोले भागवत- यशस्वी शासन के नेतृत्व में सेना ने साहस दिखाया
सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में उन्होंने कुछ भी नहीं बताया बस इतना जरूर कहा कि सेना देश के लिये काम करती है और पाकिस्तान को करारा जवाब देने के लिए वह हर समय तैयार हैं। उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड के बबेरू के नवल किशोर व राठ के उपदेश राजपूत भी सर्जिकल स्ट्राइक में शामिल रहे हैं। कल शहर के आल्हा चौक में हिंदू युवा वाहिनी ओर से कमांडो और पूर्व सैनिक को फूल मालाओं से लादकर उनका भव्य स्वागत किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।