Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP के इस जिले में राजमार्ग जाम करने पर 62 लाेगों के विरुद्ध मुकदमा, युवक की मौत पर दिखाया था आक्रोश

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 03:46 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के शनिचरी बाजार में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। परिजनों ने मुआवजे की मांग करते हुए शव को गोरखपुर-सोनौली राजमार्ग पर रखकर जाम लगा दिया जिससे यातायात बाधित हुआ। पुलिस ने 12 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, आनंदनगर। करंट की चपेट में आए युवक की मृत्यु के बाद स्वजन ने शव को गोरखपुर- सोनौली राजमार्ग पर रखकर जाम लगाया था। इस मामले में पुलिस 12 नामजद व 50 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते बुधवार की सुबह शनिचरी बाजार निवासी करन विश्वकर्मा की कस्बे के एक बर्तन की दुकान का शटर उठाने के दौरान करंट लगने से मृत्यु हो गई थी। घटना के बाद स्वजन व ग्रामीण काफी आक्रोश में थे। पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो कार्रवाई व मुआवजे की मांग को लेकर स्वजन ने शव को राजमार्ग पर रखकर जाम लगा दिया।

    करीब दो घंटे आवागमन बाधित रहा। चौकी इंचार्ज गंगाराम यादव की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

    यह भी पढ़ें- नौतनवा व सोनौली में धड़ल्ले से बिक रही नेपाली शराब, प्रशासन मौन

    थानाध्यक्ष प्रशांत पाठक ने बताया कि अविनाश उर्फ विरू, गंगा वरुण, भोलू विश्वकर्मा, कन्हैया उर्फ गोलू, बच्चन चौरसिया, मन्ना, राजेश उर्फ चौकी, अमरनाथ चौरसिया, जितेंद्र चौरसिया, राजेश चौरसिया, संदीप चौरसिया, गंगा वरुण की पत्नी व 50 अन्य महिला पुरुष के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।