नौतनवा व सोनौली में धड़ल्ले से बिक रही नेपाली शराब, प्रशासन मौन
नौतनवा और सोनौली में नेपाली शराब की अवैध बिक्री बढ़ रही है। तस्कर सीमा से शराब लाकर बाजारों में बेच रहे हैं जिससे वैध शराब विक्रेताओं को नुकसान हो रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह शराब नाबालिगों को भी बेची जा रही है। थानाध्यक्ष ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

जागरण संवाददाता, नौतनवा। नौतनवा व सोनौली कस्बा इन दिनों नेपाली शराब की अवैध बिक्री का गढ़ बनता जा रहा है। नेपाल सीमा से सटे होने का फायदा उठाकर तस्कर सस्ती नेपाली शराब को भारी मात्रा में भारत ला रहे हैं और इसे खुलेआम स्थानीय बाजारों, ढाबों और गली-मोहल्लों में बेच रहे हैं।
नहर रोड के राजकीय कन्या इंटर कालेज के पास ही खुलेआम नेपाली शराब की बिक्री की जा रही है। हैरानी की बात यह है कि प्रशासनिक अमला पूरी तरह मौन है। स्थानीय संजय, अशोक , राहुल, धर्मेंद्र , सोहन, इश्तियाक, फहीम, का कहना है कि शराब की ये बिक्री दिन-रात जारी रहती है।
कुछ जगहों पर यह शराब नाबालिगों और छात्रों को भी बेची जा रही है, जिससे सामाजिक माहौल पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। वैध शराब दुकानदारों का कहना है कि उनके व्यापार पर भी इसका सीधा असर पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें- सीने में सरिया घोंपकर डंफर चालक की हत्या, रुपये लेनदेन को लेकर हुआ विवाद; आरोपित गिरफ्तार
कई बार शिकायतों के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई, जिससे लोगों में आक्रोश है। सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि सीमा क्षेत्र में सख्ती बढ़ाई जाए और अवैध शराब कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि नौजवान पीढ़ी को नशे के गर्त में जाने से बचाया जा सके।
थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि नेपाली शराब बिक्री करने वालों के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।