Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीने में सरिया घोंपकर डंफर चालक की हत्या, रुपये लेनदेन को लेकर हुआ विवाद; आरोपित गिरफ्तार

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 07:55 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में फरेंदा-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक डंफर चालक ने अपने साथी की सरिया घोंपकर हत्या कर दी। मृतक गोरखपुर का रहने वाला था जबकि आरोपी देवरिया का है। दोनों के बीच रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    मृतक अजय यादव गोरखपुर जिले का रहने वाला था। Concept Photo

    जागरण संवाददाता, महराजगंज: फरेंदा-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एकसड़वा चौराहे के पास रुपये के विवाद को लेकर पीएनसी इन्फ्राटेक लिमिटेड कार्यदायी संस्था के डंफर चालक ने अपने साथी डंफर चालक के सीने में सरिया घोंपकर हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक अजय यादव गोरखपुर जिले का रहने वाला था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जबकि आरोपित देवरिया जिले का रहने वाला है। कोल्हुई व बभनी बुजुर्ग संवाद सूत्र के अनुसार फरेंदा-सोनौली मार्ग पर पीएनसी इन्फ्राटेक लिमिटेड कार्यदायी संस्था सड़क चौड़ीकरण का कार्य करा रही है। इसके लिए कंपनी की तरफ से एकसड़वा में कार्यालय और कर्मचारी आवास बनाया गया है। सभी कर्मचारी यहीं पर रहते हैं।

    घटना के दिन शुक्रवार की रात करीब साढ़े नौ बजे गोरखपुर जिले के बांसगांव थाना अंतर्गत मालनपार छेदी डडवा निवासी डंफर चालक अजय यादव और देवरिया जिले के बरहज निवासी डंफर चालक प्रेम शंकर पांडेय शराब भट्टी से शुक्रवार की रात करीब साढ़े नौ बजे वापस आ रहे थे।

    इसी दौरान दोनों में रुपये के लेनदेन को लेकर कहा-सुनी हो गई। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों मारपीट पर आमादा हो गए। इसके बाद प्रेम शंकर पांडेय ने बगल में रखा सरिया उठाकर अजय यादव के सीने में घोंप दिया। जिससे वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भीड़ जुट गई।

    आनन-फानन में अचेत अवस्था में पड़े युवक को सहयोगी श्रमिकों की मदद से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने जांच पड़ताल के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर स्वजन भी पहुंच गए थे। क्षेत्राधिकारी फरेंदा अनिरुद्ध कुमार ने मौके का निरीक्षण कर घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की।

    अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ ने बताया कि मृतक के पिता रामनयन की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।