मंडी समिति के सामने पेड़ से लटका मिला युवक का शव, मौत की वजह तलाश रही पुलिस
उत्तर प्रदेश के नौतनवा में मंडी समिति के पास एक खेत में पेड़ से लटके युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव के पास तार मिलने से आत्महत्या या साजिश की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात है।

जागरण संवाददाता, नौतनवा। नौतनवा क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मंडी समिति के सामने स्थित खेत में पेड़ से एक युवक का शव तार से लटका मिला। शव के पास खेत में केबल का तार भी मिला, जिससे आशंका जताई जा रही है कि युवक ने खुदकुशी की है या फिर यह किसी साजिश का हिस्सा हो सकता है।
स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पुलिस और फारेंसिक टीम पहुंची। टीम ने घटना स्थल की गहन जांच की और साक्ष्य एकत्र किए।
शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया, लेकिन युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। क्षेत्राधिकारी और थानाध्यक्ष ने घटनास्थल का निरीक्षण कर स्थानीय लोगों से पूछताछ की।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने कहा कि घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है। शव की शिनाख्त होते ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए तहसील का चक्कर लगा रहे लोग, गुम हो रही फाइलें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।