यूपी में लेखपालों के लिए डिजिटल क्रांति, एक ही डैशबोर्ड से होगा सब काम
उत्तर प्रदेश में लेखपालों के लिए डिजिटल डैशबोर्ड की शुरुआत की गई है। अब वे सभी काम एक ही जगह से कर सकेंगे, जिससे अलग-अलग पोर्टल पर लॉग इन करने की जरूर ...और पढ़ें

तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण
जागरण संवाददाता, महराजगंज। अब जिले के लेखपाल सभी प्रकार के आनलाइन आवेदनों का निस्तारण एक विशेष डिजिटल डैशबोर्ड के माध्यम से करेंगे। नई व्यवस्था के लागू होने के बाद आय, जाति, अधिवास प्रमाणपत्रों से जुड़े आवेदन इस डैशबोर्ड पर स्वतः ब्लिंक होकर दिखाई देंगे। साथ ही आनलाइन वरासत, धान खरीद सत्यापन, किसान सत्यापन और लेखपालों से जुड़े सभी प्रकार के फील्ड वेरिफिकेशन इसी एक मंच पर उपलब्ध रहेंगे।
डिजिटल व्यवस्था लागू होने से अब लेखपालों को अलग-अलग पोर्टल या कई लागिन के झंझट से मुक्ति मिलेगी। एक ही मंच पर आवेदन देखना, उनकी स्थिति अद्यतन करना और निस्तारण करना आसान होगा। इससे कार्यप्रणाली में तेजी आएगी और आम जनता की फाइलों के निष्पादन में भी समय की बचत होगी।
वर्तमान में जिले के सदर, निचलौल, आनंदनगर और नौतनवा तहसील में 368 लेखपाल पद स्वीकृत हैं, जिनके सापेक्ष 263 लेखपाल तैनात हैं। इन लेखपालों के पास खसरा–खतौनी अद्यतन, अंश निर्धारण, स्वामित्व योजना, फार्मर रजिस्ट्री, निर्वाचन कार्य, दैवीय आपदा से जुड़े आवेदन, पराली प्रबंधन, रबी–खरीफ–जायद फसल पड़ताल, वरासत, हैसियत, कृषक दुर्घटना सत्यापन, सामूहिक विवाह योजना सत्यापन, कन्या सुमंगला योजना के आवेदन, शहरी आवास की जांच, निर्विवाद उत्तराधिकार वरासत और आय–जाति–निवास से जुड़े महत्वपूर्ण कार्य होते हैं।
पहले इन सभी सेवाओं के लिए लेखपालों को कई अलग-अलग पोर्टलों पर लागिन करना पड़ता था, जिससे समय और श्रम दोनों की बर्बादी होती थी। कई बार अलग-अलग पोर्टल की तकनीकी दिक्कतों का असर जनता की फाइलों पर भी पड़ता था, तो कई बार लेखपाल भी फाइल गुम हो जाने से लेकर अन्य बहानेबाजी करते थे, लेकिन अब डिजिटल डैशबोर्ड बन जाने से सभी आवेदन संबंधित विभिन्न पोर्टलों से सीधे लेखपाल के एकीकृत पोर्टल पर पहुंच जाएंगे। लेखपाल वहीं से आवेदनों की जांच, रिपोर्ट अपलोड और निस्तारण कर सकेंगे। प्रशासन के अनुसार इस व्यवस्था से पारदर्शिता, तेजी और जवाबदेही तीनों बढ़ेंगी।
यह भी पढ़ें- UP में SIR फार्म को लेकर घर-घर पहुंचे जिलाधिकारी, 105 वर्षीय वृद्ध से भी ली जानकारी
राजस्व कानूनगों और नायब तहसीलदारों को भी होगी सुविधा
महराजगंज : राजस्व की सबसे मजबूत कड़ी लेखपाल की फाइल पर राजस्व कानूनगो और फिर नायब तहसीलदारों के भी सत्यापन रिपोर्ट लगते हैं। लेखपालों के साथ ही साथ राजस्व कानूनगाें और नायब तहसीलदारों को भी इसका लाभ दिया गया है, जिससे न सिर्फ उनके पास लेखपाल के पास से फाइल त्वरित पहुंच जाएगी बल्कि पूर्व से संचालित तहसीलदार और एसडीएम के ई-आफिस पटल पर उसे आसानी से एप्रुव कर भेजा जा सकेगा, जहां से इस कार्य को त्वरित गति मिलेगी।
जिले में लेखपाल अब डिजिटल डैशबोर्ड पर कार्य करेंगे। इसके लिए लगभग समस्त लेखपालों के डिजिटल डैशबोर्ड बनकर तैयार हो चुके हैं, और कई ने तो डैशबोर्ड पर काम निपटाना भी शुरू कर दिया है। इस व्यवस्था से प्रशासन के कार्यों में काफी राहत मिलेगी।
-डा. प्रशांत कुमार, एडीएम, वित्त एवं राजस्व

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।