Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Accident in Maharajganj: महराजगंज में अनियंत्रित पिकअप पलटने से दो श्रमिकों की मौत, छह घायल

    Updated: Sat, 29 Jun 2024 07:31 AM (IST)

    उत्‍तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक सड़क हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि सभी लोग देवरिया से सिद्धार्थनगर में आम तोड़ने जा रहे थे। इस दौरान रास्‍ते में जानवर आ जाने से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पलट गई। घटना में छह मजदूर घायल भी हुए हैं।

    Hero Image
    सड़क हादसे में घायल लोगों का चल रहा इलाज। जागरण

     जागरण संवाददाता, परतावल। देवरिया से सिद्धार्थनगर आम तोड़ने जा रहे 11 श्रमिकों से भरी पिकअप पनियरा थाना क्षेत्र के बभनौली जंगल में शुक्रवार की देर रात लगभग 1.30 बजे सड़क पर खड़े जानवरों को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे दो लोगों की मृत्यु हो गई , जबकि छह श्रमिक घायल हो गए। सभी मृतक और घायल देवरिया जिले के रहने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें- लखनऊ LDA में बड़ा घोटाला..., अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्‍ट की फाइल गायब, रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश

    मृतकों की पहचान रियासत अंसारी पुत्र रोज मुहम्मद 45 वर्ष निवासी बरियारपुर टोला रामनगर वार्ड नंबर सात थाना बरियारपुर व पीयूष यादव पुत्र बिरजू यादव 22 वर्ष निवासी माधोपुर थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया के रूप में हुई है। जिसमें पांच लोग बरियारपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर व चार रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के माधोपुर के रहने वाले हैं।

    घायलों को सीएचसी परतावल में इलाज के बाद मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पनियरा पुलिस परतावल सीएचसी पहुंच कर दोनों शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।

    इसे भी पढ़ें-अब गर्मी में गश खाकर नहीं गिरेंगे ट्रैफिक संभालने वाले जवान, मिला खास हेलमेट