Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: लखनऊ LDA में बड़ा घोटाला..., अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्‍ट की फाइल गायब, रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश

    Updated: Fri, 28 Jun 2024 07:58 AM (IST)

    उत्‍तर प्रदेश की राजधानी में लखनऊ विकास प्राधिकरण में बड़ा घोटाला सामने आ सकता है। यहां पूर्व सीएम अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजक्‍ट जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (जेपीएनआईसी) की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) गायब हो गई है। 18 मंजिला इस प्रोजेक्‍ट में कुल 864 करोड़ से अधिक रुपये खर्च हुए हैं। योगी सरकार ने 2017 में परियोजना की जांच कराने का निर्णय लिया था।

    Hero Image
    पूर्व सीएम अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्‍ट की DPR गायब होने से हड़कंप मच गया है। जागरण

     राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ। सपा सरकार में बने जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (जेपीएनआईसी) की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट(डीपीआर) न मिलने पर राज्य सरकार ने एलडीए को एफआइआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।

    गोमतीनगर में एलडीए कार्यालय के पास ही 18 मंजिल के जेपीएनआइसी का निर्माण वर्ष 2013 से 2016 के दरमियान 864 करोड़ रुपये किया गया था। अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री रहते जेपीएनआईसी के किए गए निर्माण में अनियमितताओं की शिकायत पर योगी सरकार द्वारा वर्ष 2017 में परियोजना की जांच कराने का निर्णय किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें-लखनऊ समेत पूर्वी यूपी में आज भारी वर्षा का अलर्ट, 30 से अधिक जिलों में वज्रपात के साथ चलेगी आंधी

    जांच कर रही टीम द्वारा एलडीए से लगातार जेपीएनआइसी की सभी डीपीआर की मांग की जा रही थी लेकिन एलडीए की ओर से उसे नहीं दिया गया। अब बताया जा रहा है कि डीपीआर गायब हैं।

    इसे भी पढ़ें- गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी सहित निरस्त रहेंगी 52 ट्रेनें, 35 ने बदला मार्ग, यहां देखें पूरा शेड्यूल

    ऐसे में आवास एवं शहरी नियोजन के अपर मुख्य सचिव नितिन रमेश गोकर्ण ने एलडीए उपाध्यक्ष डा. इन्द्रमणि त्रिपाठी को एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए हैं।