Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharajganj News: मांगलिक कार्यक्रम से लौट रहीं दो महिलाओं की दुर्घटना में मौत, एक की हालत गंभीर

    महाराजगंज जिले के परतावल-कप्तानगंज मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गई। तीनों महिलाएं एक मांगलिक कार्यक्रम से लौट रही थीं। छातीराम नहर पुल के पास एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। घायलों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजा गया जहां एक महिला की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Sat, 01 Mar 2025 03:51 PM (IST)
    Hero Image
    बाएं से मृतक शकुंतला देवी और बिंद्रावती की फाइल फोटो। जागरण

    जागरण संवाददाता, परतावल। Maharajganj Road accident: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मांगलिक कार्यक्रम से घर लौट रही दो महिलाओं की श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल- कप्तानगंज मार्ग पर छातीराम नहर पुल के समीप शुक्रवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल का मेडिकल कालेज में उपचार चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परतावल के बभनौली निवासी शकुंतला, बिंद्रावती व फूलमति नगर के एक इंटर कालेज में दाई का काम करती हैं। तीनों महिलाएं शुक्रवार की रात एक मांगलिक कार्यक्रम में गईं थी। तीनों भोजन कर के पैदल अपने घर जा रही थी।

    अभी वह छातीराम नहर पुल तक पहुंची थी, कि इसी दौरान अज्ञात वाहन ने तीनों महिलाओं को जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर की आवाज सुनकर आस-पास के लोग बाहर निकले तो महिलाएं लहूलुहान अचेत पड़ी थीं। दुर्घटना की खबर गांव में पहुंची तो स्वजन सहित बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए।

    इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025 मेले में प्रयागराज एयरपोर्ट ने तोड़े हवाई यातायात के सारे रिकॉर्ड, 48 दिन में 5363 उड़ान

    इस दौरान जब ग्रामीण नजदीक पहुंचे तो बिंद्रावती की मृत्यु हो चुकी थी। आनन-फानन में ग्रामीणों ने घायलों को बीआरडी मेडिकल कालेज, गोरखपुर भेजा। जहां उपचार के दौरान शकुंतला की भी मृत्यु हो गई।

    सड़क हादसे के बाद हड़कंप मच गया। जागरण


    वहीं गंभीर रूप से घायल फूलमती का इलाज चल रहा है। चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

    इसे भी पढ़ें- पूर्व सांसद हरिवंश, विधायक पुत्र रमेश सिंह समेत तीन की गिरफ्तारी का वारंट जारी, जालसाजी का आरोप

    घायल युवक की इलाज के दौरान मृत्यु

    कोल्हुई थाना क्षेत्र के मुड़ली में बीते गुरुवार को पैदल जा रहे व्यक्ति को बाइक ने ठोकर मार दी थी। ठोकर लगने के बाद बाइक चालक मौके से भाग निकला था। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे स्वजन इलाज के लिए सीएचसी लक्ष्मीपुर ले गए थे जहां से डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। इलाज के दौरान मुड़ली निवासी रामशंकर पटेल की मृत्यु हो गई। मामले में मृतक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस अज्ञात बाइक चालक के विरुद्ध बीएनएस की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।