Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    महराजगंज के सोनौली बॉर्डर पर ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, भेजे गए जेल

    Updated: Wed, 31 Dec 2025 07:29 PM (IST)

    भारत-नेपाल सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के अभियान के तहत सोनौली पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। मंगलवार देर रात चेक ...और पढ़ें

    Hero Image

    संवाद सूत्र, सोनौली। भारत-नेपाल सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के अभियान के तहत सोनौली पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। मंगलवार देर रात चेकिंग के दौरान पुलिस ने 27.52 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। बरामदगी के आधार पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर तीनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थानाध्यक्ष सोनौली महेंद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में मंगलवार की रात सोनौली पुलिस व एसएसबी डंडा हेड बीओपी की संयुक्त टीम ने थाना क्षेत्र के आम हरदीडाली स्थित मुर्गी फार्म के पास चेकिंग की। इसी दौरान संदिग्ध अवस्था में तीन युवकों को पकड़ा गया, जिनकी तलाशी में उनके पास से ब्राउन शुगर बरामद हुई।

    गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान रजनीश कुमार निषाद (29), मोहित केवट (21) और खोबलाल केवट (21) के रूप में हुई है। तीनों अभियुक्त रुपनदेही जिला, नेपाल के निवासी बताए गए हैं। उन्होंने बताया कि सीमा क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी पर पूरी सख्ती बरती जा रही है। इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध आगे भी कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।