नेपाल में फंसे भारतीयों को राहत, एसएसबी ने शुरू की हेल्पलाइन
नेपाल में राजनीतिक स्थिरता के बाद सीमा पार फंसे भारतीयों को राहत मिली है। एसएसबी ने फंसे हुए भारतीय पर्यटकों के लिए 24 घंटे की हेल्पलाइन शुरू की है ताकि वे सुरक्षित वापस आ सकें। भारतीय नागरिक अब सोनौली सीमा से भारत में प्रवेश कर सकते हैं हालांकि भारतीय वाहनों को अभी भी नेपाल में प्रवेश की अनुमति नहीं है।

जागरण संवाददाता, सोनौली। नेपाल में चल रहे राजनीतिक असंतोष के कारण सीमा पार फंसे भारतीय नागरिकों को अब बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट की पूर्व न्यायाधीश सुशीला कार्की के नेपाल की प्रधानमंत्री बनने के बाद आंदोलन खत्म हो गया है और भारत-नेपाल सीमा से आवागमन फिर से शुरू हो गया है।
इस बीच, नेपाल में फंसे भारतीय पर्यटकों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने 24×7 आपातकालीन हेल्पलाइन सेवा शुरू की है। इस सेवा का उद्देश्य है कि किसी भी भारतीय नागरिक को सहायता के बिना नेपाल में न रहना पड़े और वह सुरक्षित भारत लौट सके।
एसएसबी द्वारा जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर, 1903 (उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल एवं उत्तराखंड के ए) 18001800203, 0522-2728816, 0522-2986857 इन नंबरों पर किसी भी समय संपर्क करके सहायता प्राप्त की जा सकती है।
नेपाल में मौजूद भारतीय पर्यटक अब 24 घंटे में कभी भी सोनौली सीमा तक पहुंचकर भारत में प्रवेश कर सकते हैं। एसएसबी द्वारा स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय बनाते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।
भारतीय पर्यटकों को प्राथमिकता, लेकिन सतर्कता बरकरार हालांकि नेपाल से भारतीय पर्यटकों को देश में आने की अनुमति है, वहीं भारतीय पर्यटक वाहन अब भी नेपाल में प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं। सुरक्षा कारणों से नेपाली प्रशासन ने यह पाबंदी अभी जारी रखी है।
यह भी पढ़ें- नेपाली कामगार लौटने लगे भारत, सोनौली सीमा पार कर दिल्ली रवाना
इसके बावजूद, आवश्यक वस्तुओं के परिवहन और दोनों देशों के स्थानीय नागरिकों के सीमित आवाजाही की अनुमति दी गई है। एसएसबी और स्थानीय प्रशासन ने सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है। सीमा क्षेत्र में मौजूद कंट्रोल रूम लगातार निगरानी कर रहा है ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।
सीमा से लगे जिलों के डीएम और पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों से दूर रहें और किसी भी समस्या की स्थिति में एसएसबी द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।