नेपाली कामगार लौटने लगे भारत, सोनौली सीमा पार कर दिल्ली रवाना
नेपाल में राजनीतिक स्थिति सामान्य होने के बाद काम की तलाश में भारत आए नेपाली कामगार वापस लौटने लगे हैं। 45 कामगारों का एक समूह सोनौली सीमा से दिल्ली के लिए रवाना हुआ। अधिकारियों का कहना है कि यह सामान्य स्थिति की ओर संकेत है जिससे सीमाई व्यापार में भी राहत की उम्मीद है।

जागरण संवाददाता, सोनौली। नेपाल की पूर्व न्यायाधीश सुशीला कार्की को प्रधानमंत्री बनाए जाने के बाद स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होने लगी है। इसके साथ ही काम की तलाश में भारत आए नेपाली कामगार भी अब वापस अपने रोजगार स्थलों की ओर लौटने लगे हैं।
शनिवार की शाम नेपाल की ओर से आई 45 नेपाली कामगारों की एक बस ने सोनौली सीमा पर दस्तक दी। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) द्वारा कड़ी जांच-पड़ताल और सत्यापन के बाद सभी को सीमा पार कर भारत में प्रवेश की अनुमति दी गई।
इसके बाद सभी श्रमिकों को लेकर बस दिल्ली के लिए रवाना हो गई। सीमा पर मौजूद अधिकारियों का कहना है कि यह जत्था सामान्य स्थिति की ओर लौटते हालात का संकेत है।
यह भी पढ़ें- MNREGA Scam: मनरेगा योजना में लाखों रुपये गबन करने वाले पंचायत सचिव पर लटकी तलवार, भूमि पर लगी लाल झंडी
आंदोलन के चलते पिछले कुछ दिनों से बड़ी संख्या में नेपाली नागरिक अपने गांवों में रुके हुए थे। अब धीरे-धीरे वे फिर से भारत के विभिन्न शहरों में स्थित अपने कामकाज पर लौटने लगे हैं।
जिससे सोनौली सीमा पर अब हलचल बढ़ने लगी है। कामगारों की वापसी के साथ-साथ सीमाई व्यापार को भी राहत मिलनी शुरू हो गई है। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से कारोबार लगभग ठप था, लेकिन अब उम्मीद है कि स्थिति तेजी से सामान्य होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।