महराजगंज में नकली सामान का जखीरा बरामद, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
शिकारपुर के बल्लोखास में पुलिस ने नकली सामान के गोदाम पर छापा मारा। टाटा नमक चाय फेवीक्विक और हार्पिक जैसे ब्रांडेड उत्पादों की नकली खेप बरामद हुई। गोदाम मालिक पिता-पुत्र के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई कंपनियों की शिकायत पर की गई जिसमें क्षेत्र में नकली उत्पादों के कारोबार की जानकारी दी गई थी।

संवाद सूत्र, शिकारपुर/पकड़ी बिशुनपुर। शिकारपुर-सिंदुरिया मार्ग स्थित बल्लोखास में घुघली पुलिस ने सोमवार को विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के नाम बने नकली उत्पाद की एक गोदाम पर छापेमारी की। इस दौरान बड़ी मात्रा में नकली उत्पाद बरामद हुआ। पुलिस ने गोदाम मालिक पिता और पुत्र के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई टाटा कंज्युमर प्रोडक्ट लिमिटेड, पीडीलाईट इंड्रस्ट्रीज लिमिटेड और रेकिट बेकसीयर कंपनियों की शिकायत पर की गई।
नई दिल्ली के मोलारबंद बदरपुर निवासी सुभाष शर्मा विपणन जांच अधिकारी, स्पीड सर्च सिक्योरिटी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड ने थाना प्रभारी घुघली को शिकायती पत्र देकर बताया कि क्षेत्र में नकली टाटा नमक, टाटा प्रीमियम चाय, फेवीक्विक और हार्पिक का धड़ल्ले से नकली कारोबार हो रहा है।
शिकायत का संज्ञान लेकर थाना प्रभारी कुंवर गौरव सिंह ने पुलिस टीम गठित कर छापेमारी की। टीम सबसे पहले शिकारपुर चौराहा स्थित जायसवाल किराना स्टोर पर पहुंच संदिग्ध आरोपितों से पूछताछ की। पूछताछ में व्यापारी विशाल जायसवाल ने बताया कि गोदाम उसके पिता योगेन्द्र जायसवाल का है जो वर्तमान में बाहर हैं। चाबी न होने पर उसकी सहमति से ताला तोड़कर पुलिस ने गोदाम की तलाशी ली।
यह भी पढ़ें- पत्नी ने पति का पैर बांधा, प्रेमी ने गला घोंटकर मार डाला; फिर हादसा दिखाने के लिए शव को सड़क पर फेंका
तलाशी में नकली उत्पादों का बड़ा जखीरा बरामद हुआ। बरामदगी में नकली टाटा नमक के एक किलोग्राम पैकेट वाली 68 बोरियां व 53 पैकेट, तथा टाटा नमक के 1,001 रैपर, टाटा प्रीमियम चाय के पैकेजिंग रैपर के दो रोल (11.640 किग्रा व 9.460 किग्रा), फेवीक्विक के 8,317 नग, हार्पिक 250 एमएल के 455 बोतल,हार्पिक 500 एम एल के 1,170 बोतल, कोलिन क्लीनर एक लीटर की 23 बोतलें शामिल हैं।
प्रत्येक बरामद माल में से एक-एक नमूना अलग कर सील सर्व मुहर किया गया। छापेमारी के दौरान विशाल जायसवाल मौके से फरार हो गया, जबकि गोदाम मालिक योगेन्द्र जायसवाल पहले से फरार बताया जा रहा है। घुघली थानाध्यक्ष ने बताया कि बल्लोखास निवासी गोदाम मालिक पिता और पुत्र के विरुद्ध कापीराइट एक्ट व बीएनएस की संबंधित सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।