Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी ने पति का पैर बांधा, प्रेमी ने गला घोंटकर मार डाला; फिर हादसा दिखाने के लिए शव को सड़क पर फेंका

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 10:57 PM (IST)

    महराजगंज में एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। नशे में धुत्त पति के पैर बांधकर प्रेमी ने उसका गला घोंट दिया। शव को दुर्घटना दिखाने के लिए सड़क पर फेंका गया। नेहा और नागेश्वर का प्रेम विवाह हुआ था लेकिन नेहा पति के व्यवहार से असंतुष्ट थी और उसने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई।

    Hero Image
    पत्नी ने पति का बांधा पैर, प्रेमी ने गलाघोंट कर दी हत्या।

    जागरण संवाददाता, महराजगंज। इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड की याद महराजगंज में फिर ताजा हो गई है। नगर में किराए के मकान में रह रही एक महिला ने शुक्रवार की रात क्रूरता की सारी हदें पारकर प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति के नशे में धुत्त होने पर पत्नी उसका दोनों पैर दुपट्टे से बांध दिया। इसके बाद प्रेमी ने युवक के सीने पर चढ़कर गलाघोंट हत्या कर दी। रात में ही दोनों बाइक पर शव रखकर निचलौल पहुंच गए।

    वहां इस हत्या को दुर्घटना का रूप देने के लिए शव को सड़क पर फेंक उसके ऊपर बाइक गिरा दी। मामले में पुलिस दोनों आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।

    ठूठीबारी के राजाबारी निवासी नागेश्वर रौनियार और नेपाल के जिला नवलपरासी के गोपालापुर में रहने वाली नेहा का प्रेम विवाह वर्ष 2019 में हुआ था। उनकी एक संतान भी है। पिछले दो माह से दोनों सदर कोतवाली थाना अंतर्गत बस स्टेशन के पास एक किराये का कमरा लेकर रहते थे।

    यहां राजाबारी का जितेंद्र भी आता-जाता था। बताया जाता है कि नेहा अपने पति नागेश्वर के व्यवहार से खुश नहीं रहती थी। वह हमेशा प्रताड़ित करता था। इसलिए उसका झुकाव धीरे-धीरे जितेंद्र की तरफ बढ़ता गया। ऐसे में आए-दिन पति की प्रताड़ना से आजिज आकर नेहा ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारने की योजना बनाई।

    शुक्रवार की शाम नागेश्वर रौनियार अपने घर ठूठीबारी जाने के लिए निकला था। वह जब निचलौल पहुंचा, तो उसकी पत्नी नेहा ने फोनकर उसे महराजगंज बुला लिया। नागेश्वर जब घर पहुंचा तो काफी नशे में था। पत्नी ने मौका देख पति का पैर दुपट्टे से बांध दिया।

    इसके बाद प्रेमी जितेंद्र उसके सीने पर चढ़कर गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद पत्नी कुछ देर रोने लगी। प्रेमी के समझाने पर वह शांत हुई। इसके बाद दोनों ने शव को रात में नहलाया। फिर बाइक पर शव को रखकर सीधे महराजगंज से चौक होते हुए निचलौल से घोड़हवा चौराहा पहुंचे।

    वहां पुलिस गश्त करती नजर आई, तो वह महराजगंज की तरफ लौट गए। जहां दमकी गांव के पास मुख्य सड़क पर शव को बीच में फेंक दिया और मोटरसाइकिल भी लिटा दिया। ताकि घटना को दुर्घटना का रूप दिया जा सके। इसके बाद दोनों भाग गए।

    निचलौल थाना प्रभारी अखिलेश वर्मा ने बताया कि मृतक के पिता केशव राज रौनियार की तहरीर पर आरोपित बहू नेहा रौनियार और उसके प्रेमी जितेंद्र के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है।