Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेपाल में आंदोलन के दौरान हुई क्षति का होगा आकलन, जुटाया जाएगा ब्यौरा

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 09:47 AM (IST)

    नेपाल के रूपन्देही जिले में जेन-जी आंदोलन के दौरान सरकारी कार्यालयों और अन्य संस्थानों में तोड़फोड़ और लूटपाट हुई। प्रशासन नुकसान का आकलन करने की तैयारी कर रहा है। आगजनी से कई सरकारी दफ्तरों के महत्वपूर्ण डेटा नष्ट हो गए हैं। बैंकों में नकदी सुरक्षित है और भैरहवा सीमा शुल्क कार्यालय आंशिक रूप से खुल गया है।

    Hero Image
    भैरहवा शहर में सड़क पर पसरा सन्नाटा। जागरण

    जागरण संवाददाता (भैरहवा) नेपाल। जेन-जी आंदोलन के दौरान नेपाल के रूपन्देही जिले में विभिन्न सरकारी कार्यालयों में हुई क्षति का आकलन करने की प्रशासन तैयारी में हैं। आंदोलन के दौरान सरकारी दफ्तरों, जनप्रतिनिधियों के घरों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, बैंकों और वित्तीय संस्थानों में तोड़फोड़ और लूटपाट हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी तक नुकसान का आकलन करने का काम शुरू नहीं हो सका है। आंदोलन के दौरान भैरहवा स्थित गौतम बुद्ध अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे, नेपाली कांग्रेस पार्टी कार्यालय, रूपन्देही जिला अदालत, जिला सरकारी वकील कार्यालय, जिला यातायात कार्यालय, भैरहवा सीमा शुल्क कार्यालय, आंतरिक राजस्व कार्यालय, नेपाल विद्युत प्राधिकरण, सिद्धार्थनगर नगरपालिका के मेयर इस्तियाक अहमद खान, उप मेयर उमा अधिकारी, प्रदेश के खेल मंत्री संतोष पांडेय, सांसद सर्वेन्द्रनाथ शुक्ल समेत कई लोगों के घरों को जलाकर नष्ट कर दिया गया।

    इसी तरह, होटल मौर्या, रेडसन होटल पर पत्थरबाजी और लूटपाट की गई। सिर्फ भैरहवा ही नहीं, रूपन्देही जिले के बुटवल में भी सरकारी दफ्तरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में आगजनी और लूटपाट हुई । लेकिन, आंदोलन के दौरान जिले भर में जिन दफ्तरों और अन्य भौतिक संरचनाओं में लूटपाट, आगजनी और तोड़फोड़ हुई, उनका न तो विवरण संकलित किया गया है और न ही यह अनुमान लगाया जा सका है कि कितने मूल्य का नुकसान हुआ है।

    रूपन्देही के मुख्य जिला अधिकारी टोकराज पांडेय ने कहा कि फिलहाल विवरण संकलित करने का माहौल नहीं है। अभी हमारी मुख्य प्राथमिकता बाहरी सुरक्षा है। इसके अलावा, जनजीवन को सामान्य बनाना ही मुख्य उद्देश्य है। रूपन्देही जिले में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है, हम जल्द ही इसका आकलन और रिपोर्टिंग शुरू करेंगे।

    आगजनी से सरकारी दफ्तरों के फर्नीचर, बिजली के उपकरण ही नहीं, बल्कि महत्वपूर्ण डेटा भी पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए हैं। भौतिक संरचनाओं को स्थायी रूप से नुकसान पहुंचा है।

    बैंकों में खाताधारकों के रुपये सुरक्षित:

    जेन जी द्वारा मंगलवार को किए गए प्रदर्शन से बैंकों और वित्तीय संस्थानों को भी भौतिक क्षति हुई है। तोड़फोड़ और आगजनी से बैंकों और वित्तीय संस्थानों की कुछ शाखाओं को नुकसान पहुंचा है। छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने बैंकों और वित्तीय संस्थानों के कार्यालयों पर हमला किया, जिससे भौतिक क्षति तो हुई,लेकिन कोई मानवीय या नकदी का नुकसान नहीं हुआ है।

    नेपाल बैंकर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष कोइराला ने बताया कि हालांकि बैंकों और विकास बैंकों की कुछ शाखाओं में तोड़फोड़ हुई है, लेकिन अभी तक ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि खजाना तोड़कर नकदी लूटी गई हो। अभी तक किसी भी बैंक कार्यालय से नकदी लूटने जैसी कोई गतिविधि नहीं हुई है।

    यह भी पढ़ें- भारतीय टूरिस्ट बस पर हमला, 49 पर्यटक थे सवार, लूटपाट-पथराव में कई घायल

    सीमा शुल्क कार्यालय आंशिक रूप से खुला:

    रूपन्देही के मुख्य जिला अधिकारी टोकराज पांडेय ने बताया कि भैरहवा सीमा शुल्क कार्यालय को आंशिक रूप से चालू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सीमा शुल्क कार्यालय भी आगजनी की चपेट में आकर नष्ट हो गया था और बिजली सेवा बाधित हो गई थी।

    नेपाल विद्युत प्राधिकरण के सहयोग से इसे फिर से शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल एक अस्थायी काउंटर बनाकर गैस, डीजल, पेट्रोल, दवाएं, हरी सब्जियां आदि आवश्यक वस्तुओं की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।