नेपाल में सोशल मीडिया पर कड़ा प्रहार, 26 इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म बंद करने का आदेश
नेपाल दूरसंचार प्राधिकरण ने 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बंद करने का आदेश जारी किया है जिसमें फेसबुक व्हाट्सएप और यूट्यूब शामिल हैं। यह निर्णय सर्वोच्च न्यायालय और मंत्री परिषद के आदेशों के आधार पर लिया गया है। सरकार ने पहले कंपनियों को पंजीकरण कराने और स्थानीय प्रतिनिधि नियुक्त करने का अल्टीमेटम दिया था जिसका पालन न होने पर यह कदम उठाया गया।

जागरण संवाददाता, सोनौली। नेपाल दूरसंचार प्राधिकरण (एनटीए) ने देश के सभी इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को 26 प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बंद करने का निर्देश जारी किया है। सर्वोच्च न्यायालय और मंत्री परिषद के आदेश पर कार्रवाई प्राधिकरण ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि यह कदम सर्वोच्च न्यायालय के आदेश, नेपाल सरकार की मंत्री परिषद के निर्णय और संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की मंत्री स्तरीय बैठक के निर्देशों के आधार पर उठाया गया है।
नेपाल दूरसंचार प्राधिकरण के उप निदेशक सूर्य प्रसाद लामीछाने ने बताया कि फेसबुक, व्हाट्सएप, यूट्यूब सहित 26 प्लेटफार्म बंद होंगे। उन्होंने बयान में कहा कि नेपाल में संचालित लेकिन सूचीबद्ध न होने वाले सोशल मीडिया प्लेटफार्म को निष्क्रिय करने का निर्णय लिया गया है।
इसके तहत फेसबुक, मैसेंजर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, व्हाट्सएप, एक्स (ट्विटर), लिंक्डइन, स्नैपचैट, रेडिट, डिस्कॉर्ड, पिनटेरेस्ट, सिग्नल, थ्रेड्स, वीचैट, क्वोरा, टम्बलर, क्लबहाउस, मैस्टोडॉन, रंबल, मीबी, वीके, लाइन, इमो, जालो, सोल और हैमरो पैट्रो बंद किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- डाक सहायक डकार गया बीमा के 9.53 लाख रुपये, मुकदमा दर्ज
क्यों लिया गया यह फैसला?
नेपाल सरकार ने 27 अगस्त को सभी सोशल मीडिया कंपनियों को सात दिन का अल्टीमेटम दिया था। इसमें कहा गया था कि कंपनियां नेपाल सरकार के पास पंजीकरण कराएं।स्थानीय संपर्क व्यक्ति और शिकायत निवारण अधिकारी नियुक्त करें।
सामग्री की निगरानी और आत्म-नियमन की व्यवस्था करें, लेकिन अधिकांश कंपनियों ने यह नियम मानने से इनकार कर दिया। इसके बाद सरकार ने उन्हें नेपाल में ब्लॉक करने का आदेश दे दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।