डाक सहायक डकार गया बीमा के 9.53 लाख रुपये, मुकदमा दर्ज
महराजगंज के बृजमनगंज उप डाकघर में 2019 से 2022 तक तैनात डाक सहायक मनोज कुमार विश्वकर्मा पर सरकारी धन के गबन का आरोप सिद्ध हुआ है। डाकघर निरीक्षक आनंदनगर उप मंडल अनूप चौधरी की तहरीर पर बृजमनगंज थाने में गबन का मुकदमा दर्ज हुआ है। मनोज कुमार पर डाक जीवन बीमा पालिसियों के प्रीमियम की लगभग नौ लाख 53 हजार 644 रुपये की राशि हड़पने का आरोप है।

जागरण संवाददाता महराजगंज । बृजमनगंज उप डाकघर में वर्ष 2019 से 2022 तक तैनात रहे डाक सहायक मनोज कुमार विश्वकर्मा पर सरकारी धन के गबन का गंभीर आरोप साबित हुआ है। गुरुवार को डाकघर निरीक्षक आनंदनगर उप मंडल अनूप चौधरी की तहरीर पर बृजमनगंज थाने में उनके विरुद्ध पुलिस ने गबन का मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है।
आरोप है कि तैनाती के दौरान मनोज कुमार विश्वकर्मा ने डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा पालिसियों के प्रीमियम की रकम बीमाधारकों से प्राप्त कर विभागीय साफ्टवेयर पर जमा तो किया, लेकिन उस धनराशि को सरकारी खाते में जमा नहीं किया। उन्होंने लगभग नौ लाख 53 हजार छह सौ 44 रुपये की राशि हड़प ली। मामला सामने आने के बाद विभाग ने इसकी जांच कराई, जिसमें तत्कालीन डाक सहायक दोषी पाए गए।
डाक विभाग ने की कड़ी कार्रवाई
इस धोखाधड़ी के उजागर होने पर डाक विभाग ने कड़ी कार्रवाई की। 30 मई 2025 को मनोज कुमार को निलंबित कर दिया गया। फिलहाल उनकी तैनाती उप डाकघर आनंदनगर में बताई जा रही है।
बृजमनगंज थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि निरीक्षक अनूप चौधरी निवासी बेलहिया पोस्ट मनिकापुर, बरगदवा महराजगंज की तहरीर पर संबंधित डाक सहायक के विरुद्ध विश्वास में लेकर सरकारी धन के गबन का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।