Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharajganj Road Accident: अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में किशोर सहित दो की मौत, एक घायल

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 12:58 PM (IST)

    महराजगंज जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक किशोर समेत दो लोगों की मौत हो गई। भिटौली थाना क्षेत्र के शिकारपुर में पंडित काशी प्रसाद शिक्षण एवं प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक विवेक कुमार दीक्षित की दुर्घटना में मृत्यु हो गई। वहीं चौक थाना क्षेत्र में आधार कार्ड सुधरवाने जा रहे किशोर जयकरन की पिकअप से टक्कर में मौत हो गई जबकि उसका दोस्त घायल हो गया।

    Hero Image
    बाएं से मृतक जयकरन और विवेक दीक्षित की फाइल फोटो। जागरण

    जागरण टीम, महराजगंज। जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक किशोर सहित दो की मृत्यु हो गई है। भिटौली थाने के शिकारपुर में हादसे में पंडित काशी प्रसाद शिक्षण एवं प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक विवेक कुमार दीक्षित की मृत्यु हो गई। जबकि चौक थाना अंतर्गत दुर्घटना में आधार सुधार कराने जा रहे किशोर जयकरन की पिकअप की चपेट में आने से मृत्यु हो गई और दोस्त दिवाकर घायल हो गया। घटना से स्वजन को रो-रोकर बुरा हाल है। घायल का मेडिकल कालेज गोरखपुर में उपचार चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भिटौली, शिकारपुर संवाद सूत्र के अनुसार भिटौली थाना क्षेत्र के पकड़ी निवासी व पंडित काशी प्रसाद शिक्षण एवं प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक विवेक कुमार दीक्षित बीती रात करीब 9.45 बजे कोतवाली थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर स्थिति अपने भाई के आवास पर जा रहे थे। जैसे ही वह राष्ट्रीय राजमार्ग 730 पर शिकारपुर के पास पहुंचे, तो अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए।

    घटना में वह गंभीर रूप में घायल हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायल को जिला अस्पताल भेजवाया गया। जहां से हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। शनिवार की सुबह आठ बजे में करीब गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

    चौक संवाद सूत्र के अनुसार चौक थानाक्षेत्र के सेखुई निवासी जयकरन चौधरी व उसका पड़ोसी दोस्त दिवाकर शर्मा दोनों अपना आधार सुधार कराने के लिए केवलापुर कला स्थित आधार सुधार केंद्र जा रहे थे।अभी दोनों किशोर जैसे ही निचलौल चौक रोड पर पड़री कला गांव के पास पहुंचे थे।

    यह भी पढ़ें- नेपाल जेल से भागे कैदी उमर शेख ने सोनौली थाने में किया आत्मसमर्पण, बोला- जान जाने का सता रहा था डर

    इसी बीच चौक की तरफ से तेज गति से आ रही एक पिकअप से टक्कर हो गई। घटना में दोनों किशोर सड़क पर गिरकर तड़पने लगे। जबकि पिकअप चालक वाहन लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना घायलों के स्वजन को दी।

    इसके बाद घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदौर पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने दोनों की हालत गंभीर देखकर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। पिता विजय चौधरी ने बताया कि गोरखपुर मेडिकल कालेज में ही बेटा जयकरन ने दम तोड़ दिया है। जबकि दिवाकर की माता शारदा देवी ने बताया कि उसके बेटे की इमरजेंसी वार्ड में उपचार चल रहा है। चौक थानाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्त ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।