महराजगंज में ट्रेन से कटकर 10 पशुओं की मौत, 10 मिनट तक खड़ी रही पैसेंजर
आनंदनगर-नौतनवा रेल रूट पर लोक विद्यापीठ नगर हाल्ट के पास रात में रेलवे लाइन पार कर रहे गोवंशीय पशुओं के समूह पर ट्रेन की चपेट में आने से 10 मवे ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, महराजगंज। रात में रेलवे लाइन पार कर रहा गोवंशीय मवेशियों का समूह ट्रेन की चपेट में आ गया। आनंदनगर-नौतनवा रेल रूट पर लोक विद्यापीठ नगर हाल्ट के पास हुए हादसे में 10 गोवंशीय पशुओं की मृत्यु हो गई। तीन घायल हो गए।
बुधवार रात करीब 10 बजे हुई दुर्घटना के चलते नौतनवा से गोरखपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन 10 मिनट तक खड़ी रही। इंजन में फंसे पशुओं के अवशेष हटाकर रेल संचालन बहाल किया गया।
स्टेशन अधीक्षक आनंदनगर ओपी त्रिपाठी ने बताया कि हादसे में किसी यात्री को चोट नहीं आई। पांच गाय, चार सांड़ और एक नीलगाय की मृत्यु हुई है। घायल पशुओं को मधुकरपुर महदेवा गो-सदन भेजा गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।