महाराजगंज में बोले सीएम योगी, 'गरीबों के हक पर डाका डालने वाले जाएंगे जेल'
मुख्यमंत्री सोमवार को महराजगंज जिले के चंदन चाफी बरहवा में आयोजित राजस्व गांव के लिए पट्टा प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
महराजगंज (जेएनएन)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अपने अधिकारों के लिए पिछले सौ वर्षों से लडऩे वाले वनटांगिया परिवारों की तरक्की के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह कटिबद्ध है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पूर्व की किसी भी सरकार ने इनकी दशा सुधारने की पहल नहीं की। गरीबों, पिछड़ों व दलितों के नाम पर दुहाई देने वाली सपा-बसपा जैसी पार्टियों ने भी वनटांगियां परिवारों की उपेक्षा की। नतीजा यह है कि ये परिवार पिछड़ते चले गए, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब गरीबों के हक पर डाका डालने वाले, उनकी उपेक्षा करने वाले जेल जाएंगे।
मुख्यमंत्री सोमवार को जिले के चंदन चाफी वनटांगिया गांव में आयोजित कार्यक्रम में वनटांगिया गांवों को राजस्व गांव का प्रमाण पत्र वितरित कर रहे थे। उन्होंने वन ग्रामों के लिए 95 करोड़ की 18 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इन गांवों में बिजली, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं थीं। सड़क बनाने पर वन विभाग मुकदमा दर्ज करा देता था। विद्यालय खोलने पर भी लोग उत्पीडऩ का शिकार होते थे लेकिन, आज इनकी लड़ाई को मुकाम मिल गया है।
उनके गांवों को राजस्व गांव का दर्जा दे दिया गया है। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद गोरखपुर मंडल मुख्यालय पर आयोजित पहली बैठक में ही उन्होंने मुसहर व वनटांगियां गांवों में सभी शासकीय सुविधाएं पहुंचाने का निर्देश दिया था। सभी वनटांगियां गांवों को राजस्व गांव का दर्जा दिलाने का निर्देश भी दिया गया। अब इन गांवों में भी सामान्य गांवों की तरह सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। विद्यालय खुलेंगे, आंगनबाड़ी केंद्रों का विकास होगा। विद्युतीकरण के साथ सभी को पक्का मकान भी मिलेगा। पात्र व्यक्ति पेंशन योजना से लाभांवित होंगे।
मुख्यधारा से जोड़े जाएंगे 1625 गांव
इससे पहले सुबह गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में पत्रकारों से बातचीत में योगी ने प्रदेश वासियों को नए वर्ष की शुभकामना दी और कहा कि शीघ्र ही प्रदेश के उन गांवों को भी विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा, जो आजादी के बाद से बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। इसके लिए वनटांगियां और मुसहर बस्ती समेत प्रदेश के 1625 अति पिछड़े गांव चिह्नित कर लिए गए हैं। विकास की मुख्य धारा से जोडऩे के क्रम में नए वर्ष के पहले दिन महराजगंज के 18 वनटांगियां गांवों को बेबसी से मुक्ति दिलाने की शुरुआत है। वनटांगियों को उनका हक देते हुए बेहद खुशी हो रही है। वनटांगियों परिवारों ने बहुत लंबा समय सरकार मदद के इंतजार में काटा है। योगी ने गोरखपुर में त
यह भी पढ़ें: गोरखपुर में 300 से अधिक फरियादियों से मिले सीएम योगी आदित्यनाथ
यहां विद्यालय खुलेंगे, आंगनबाड़ी केंद्रों का विकास होगा। विद्युतीकरण के साथ सभी को पक्का मकान भी मिलेगा। पात्र व्यक्ति पेंशन योजना से लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंदगी मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त, एक विकसित भारत की कल्पना की है। उसे हम सब मिलकर साकार करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।