Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर में 300 से अधिक फरियादियों से मिले सीएम योगी आदित्यनाथ

    By Amal ChowdhuryEdited By:
    Updated: Mon, 01 Jan 2018 11:14 AM (IST)

    करीब आधा घंटा गोशाला में गुजारने के बाद योगी फरियादियों के बीच पहुंच गए और एक-एक फरियादी से मिल कर उनकी समस्या सुनी।

    गोरखपुर में 300 से अधिक फरियादियों से मिले सीएम योगी आदित्यनाथ

    गोरखपुर (जेएनएन)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार की सुबह अपनी परंपरागत दिनचर्या के बाद जनता दरबार में पहुंचे और उन्होंने करीब 300 लोगों की समस्याएं सुनी। मुख्यमंत्री ने उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। इससे पहले मुख्यमंत्री अपने आवास से सुबह 5:30 बजे निकले और गुरु गोरखनाथ के दर्शन को पहुंचे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहां उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गुरु की पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की उसके बाद योगी ने ब्रह्मलीन गुरु अवेद्यनाथ का आशीर्वाद लिया। करीब आधा घंटा गोशाला में गुजारने के बाद योगी फरियादियों के बीच पहुंच गए और एक-एक फरियादी से मिल कर उनकी समस्या सुनी। इस दौरान वह अधिकारियों को समस्या निस्तारण के लिए जरूरी निर्देश देते रहे।

    यह भी पढ़ें: राजधानी में अब बायोमीट्रिक हाजिरी लगाएंगे सफाई कर्मी

    फिलहाल मुख्यमंत्री अपने कक्ष में चले गए हैं। वह अब गोरखपुर महोत्सव और खिचड़ी मेले को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक के अगले चरण में वह पार्षदों के बीच बैठेंगे और शहर की समस्याओं और उनके निस्तारण पर चर्चा करेंगे।

    यह भी पढ़ें: संभल में सड़क किनारे आग ताप रहे लोगों पर ट्रक पलटा, तीन की मौत