Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में मदरसे पर चला बुलडोजर, नेपाल सीमा से सटे क्षेत्र में 19 धार्मिक स्थलों पर कार्रवाई की तैयारी

    Bulldozer Action महाराजगंज में तालाब की भूमि पर अवैध रूप से बने मदरसे को बुलडोजर से ढहा दिया गया। यह कार्रवाई वक्फ कानून लागू होने के बाद सरकारी भूमि पर बने धार्मिक स्थलों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई का हिस्सा है। नेपाल सीमा से सटे क्षेत्र में 19 ऐसे स्थल चिन्हित किए गए हैं जहां सरकारी भूमि पर निर्माण हुआ है।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Tue, 29 Apr 2025 07:29 AM (IST)
    Hero Image
    महाराजगंज में तालाब की भूमि पर बने मदरसे पर चला बुलडोजर। जागरण

    जागरण संवाददाता, महराजगंज। वक्फ कानून लागू होने के बाद सरकारी भूमि पर बने मदरसों, मस्जिदों व ईदगाहों पर कार्रवाई तेज हाे गई है। नेपाल सीमा से सटे क्षेत्र में 19 ऐसे स्थल चिन्हित किए गए हैं, जहां सरकारी भूमि पर निर्माण हुआ है। इसमें से अधिकांश निर्माण 20 से 40 वर्ष पूर्व किए गए थे। इसी क्रम में सोमवार को निचलौल तहसील क्षेत्र के रामनगर में तालाब की भूमि पर वर्षों से चल रहे मदरसे को ध्वस्त कर तालाब की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राम पंचायत रामनगर के दीवान टोला में स्थित तालाब की भूमि पर मदरसा इस्लामिया अरबिया चिश्तिया फैजुर्रशुल मदरसा ने कई वर्षों से अवैध कब्जा जमा रखा था। राजस्व विभाग की बार-बार चेतावनी के बावजूद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया। जिसके बाद प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए सोमवार की साम उसे मुक्त करा दिया।

    पैमाइश कर उसका सीमांकन किया

    पुलिस बल के साथ राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच पहले पैमाइश कर उसका सीमांकन किया। उसके बाद बुलडोजर की मदद से मदरसे के अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया गया।

    पुलिस मौजूदगी में चला बुलडोजर।

    अधिकारी रहे मौजूद

    इस दौरान उपजिलाधिकारी निचलौल शैलेंद्र कुमार, सीओ अनुज सिंह सहित पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। इससे पहले 26 अप्रैल को निचलौल के गेड़हवा में नदी की भूमि पर बने मजार को हटाया गया था।

    ये भी पढ़ेंः UP Weather Update: यूपी में तेज हवाओं ने बदला मौसम, इन 35 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी

    ये भी पढ़ेंः  'कोर्ट की गरिमा को ठेस पहुंचाने का किसी को नहीं होना चाहिए भ्रम', इलाहाबाद HC ने फतेहपुर डीएम को लगाई फटकार