Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Weather Update: यूपी में तेज हवाओं ने बदला मौसम, इन 35 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी

    UP Weather Update लखनऊ समेत 40 से ज़्यादा जिलों में मौसम बदलने से गर्मी से राहत मिली है। बादलों और बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ और आसपास के जिलों में हल्की बारिश और तेज़ हवाएं चलने की संभावना है। कई जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है।

    By Vikash Mishra Edited By: Abhishek Saxena Updated: Tue, 29 Apr 2025 07:21 AM (IST)
    Hero Image
    UP Weather Update: लखनऊ समेत आसपास के जिलों में एक से तीन मई तक बारिश

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। UP Weather Update: राजधानी समेत करीब 40 से अधिक जिलों में मौसम बदलने से लोगों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिली है। बादलों की आवाजाही और कहीं-कहीं बूंदाबांदी से अधिकतम तापमान में करीब छह डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विभाग के मुताबिक, लखनऊ और आसपास के जिलों में एक से तीन मई तक हल्की बारिश व झोंकेदार हवा चलने के आसार हैं।

    मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, गोरखपुर, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, कानपुर सिटी, वाराणसी, बलिया, बहराइच और इटावा समेत कई जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे लुढ़क गया है।

    बारिश का फाइल फोटो।

    इन जिलों में तेज हवा चलने का अनुमान

    राजधानी में दिन का पारा करीब छह डिग्री गिरावट के साथ 36.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, कानपुर सिटी में न्यूनतम पारा सबसे कम 18.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। मंगलवार को 35 से अधिक जिलों में तेज हवा चलने की संभावना है।

    हल्की और गरज−चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना

    मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी में अगले माह यानि एक से तीन मई के बीच गरज चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ने के आसार हैं। साथ ही कहीं-कहीं बादल गरजने, बिजली चमकने के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा भी चल सकती है।

    इन जिलों में चेतावनी

    इसके अलावा सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत कबीर नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ और बलिया समेत पूर्वांचल के अधिकतर जिलों में बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा चलेंगी। इसी तरह देवरिया, गोरखपुर, संत रविदास नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और उसके आसपास के इलाकों में भी बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ तेज हवा की चेतावनी जारी की गई है। चार मई से प्रदेश का मौसम फिर बदलेगा और तपिश और लू लोगों से लोगों की परेशानी बढ़ेगी।

    ये भी पढ़ेंः यूपी में आठवीं तक के स्कूलों में बाहरी गतिविधियों व खेलकूद पर रोक, हीट वेव को लेकर जारी किए गए निर्देश

    ये भी पढ़ेंः Weather Update: देहरादून में अंधड़ ने मचाई आफत, पेड़ टूटे और पोल गिरे; आधे शहर की बत्ती गुल