Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharajganj News: खेत में धान की फसल देखने गए किसान पर सांड ने किया हमला, तोड़ा दम

    Updated: Thu, 09 Oct 2025 03:50 PM (IST)

    महाराजगंज के चंदनपुर में एक दुखद घटना घटी। खेत में धान की फसल देखने गए टोड़ई नामक एक बुजुर्ग किसान पर सांड ने हमला कर दिया, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। गंभीर रूप से घायल किसान को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिवार में शोक की लहर है, क्योंकि मृतक के परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है।

    Hero Image

    सांड की सींग से पेट में आई गंभीर चोट

    जागरण संवाददाता, आनंदनगर। चंदनपुर में खेत में धान की फसल देखने गए बुजुर्ग किसान पर सांड ने अचानक हमला कर दिया। जिससे उनको गंभीर चोटे आई। स्वजन उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ले गए। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के चंदनपुर सेमरहनी निवासी टोडई बुधवार की सुबह करीब छह बजे खेत में फसल देखने गए थे। उनका खेत जंगल के समीप है, जहां सांड ने उन पर अचानक हमला कर दिया। जिससे उनको गंभीर चोटें आई।

    सूचना पर पहुंचे स्वजन उपचार के लिए गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ले गए। जहां चिकित्सक ने जांच के बाद टोडई को मृत घोषित कर दिया। मृतक टोडई की तीन बेटी व एक बेटा है। परिवार की आर्थिक स्थित खराब होने के कारण बेटा प्रदीप गुजरात में रोजी रोटी कमाने गया है।

    स्वजन ने पिता की मृत्यु की सूचना उसे दे दी है। सूचना पाकर वह घर के लिए निकल दिया है। बुजुर्ग किसान की मृत्यु से स्वजन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। स्वजन रो-रोकर बेहाल हैं।

    सीएचसी अधीक्षक बनकटी डा. एमपी सोनकर ने बताया कि बुजुर्ग के पेट में गंभीर चोट लगी थी, जिससे उसकी मृत्यु हो गई है।

    यह भी पढ़ें- महराजगंज में गरजा तहसील प्रशासन का बुलडोजर, हटवाया गया अवैध कब्जा