UP News: भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी की बड़ी कार्रवाई, बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के भारत-नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। उसके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला है। पुलि ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, निचलौल, (महराजगंज)। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की टीम ने सोमवार को एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की। मटरा-धमऊर क्षेत्र के पिलर संख्या 501-6 के पास से पकड़े गए व्यक्ति के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस ने उसके विरुद्ध विदेशी विषयक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक गणेश चंद्र दास ने बताया कि उन्हें सोमवार सुबह करीब नौ बजे नेपाल से भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले एक संदिग्ध व्यक्ति की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर हमराहियों के साथ घेराबंदी की।
नेपाल की ओर से आते हुए जब संदिग्ध को रोका गया तो वह घबरा गया और कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे सका। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सैफुल इस्लाम (35 वर्ष), पुत्र मोहम्मद ईशान अली, निवासी ग्राम दुपूरिया, पोस्ट धंसिल, थाना जिनाईकटी, राज्य माएमनसिंह, बांग्लादेश बताया। सैफुल इस्लाम के पास कोई पासपोर्ट, वीजा या अन्य पहचान पत्र नहीं था।
इसे भी पढ़ें- Liquor shop license: लाइसेंस फीस से ज्यादा आबकारी विभाग ने आवेदन में कमाएं, तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड
पूछताछ में वह बांग्लादेशी भाषा में स्पष्ट रूप से बात कर रहा था। वह भारत आने का ठोस कारण नहीं बता सका। हालांकि, उसके पास से कोई अवैध वस्तु बरामद नहीं हुई। एसएसबी ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। जिसके बाद थाना प्रभारी की तहरीर पर विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया।
.jpg)
पुलिस पूछताछ कर रही है। जागरण
पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार सिंह ने बताया कि बांग्लादेशी नागरिक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उससे पूछताछ जारी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि वह किसी आपराधिक गतिविधि से तो नहीं जुड़ा था, और भारत आने का उसका मकसद क्या था।
इसे भी पढ़ें- मथुरा: घर में लहंगा पहनकर घुसा प्रेमी बना हैवान, प्रेमिका को पेट्रोल छिड़क जलाया; मचा हड़कंप
सोनौली में यातायात व्यवस्था ध्वस्त, दो घंटे तक जाम से लोग परेशान
भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सोनौली कस्बे में मंगलवार को यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। जब बेतरतीब खड़े मालवाहक ट्रक व टैक्सी वाहनों के कारण घंटों लंबा जाम लग गया। इस अव्यवस्था के चलते राहगीरों व पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा जबकि जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी व पुलिसकर्मी मौके से नदारद रहे।
सोनौली में जाम लगना कोई नई समस्या नहीं है। हर दिन यहां बेतरतीब खड़े ट्रक, टैक्सियां व बाइक यातायात को प्रभावित करती हैं। एक मालवाहक ट्रक जो अपनी लेन के विपरीत दूसरी लेन से नेपाल की ओर जा रहा था। सोनौली स्टेट बैंक के पास विपरीत दिशा से आ रहे वाहनों के कारण रुक गया। ट्रक के रुकते ही आगे निकलने की होड़ में कई अन्य वाहन फंस गए और देखते ही देखते यातायात ठप हो गया।
सोनौली कस्टम क्षेत्र में टैक्सी चालकों द्वारा सड़क किनारे सवारी भरने के कारण यातायात और अधिक बाधित हो गया। फुटपाथ पर भी टैक्सियों व अन्य वाहनों का कब्जा था। जिससे न केवल वाहन चालक बल्कि पैदल यात्री भी प्रभावित हुए।
जाम के दौरान करीब दो घंटे तक कोई पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। जिससे जाम की स्थिति और भयावह हो गई। दो किलोमीटर लंबी गाड़ियों की कतार में पर्यटक, स्थानीय लोग व व्यापारी फंसे रहे। जब हालात बेकाबू होने लगे तब कुछ पुलिसकर्मी पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद यातायात को सुचारू कराया। नेपाल जाने वाले कई पर्यटक इस जाम में फंस गए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।