Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharajganj Accident: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, एक गंभीर

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 11:49 AM (IST)

    पनियरा-परतावल मार्ग पर बांकी रेंज के पास मंगलवार रात एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक सचिन सहानी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दीपू चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।

    Hero Image
    पनियरा सड़क हादसे में मृत सचिन साहनी की फाइल फोटो। जागरण

    जागरण संवाददाता, पनियरा। परतावल- पनियरा मार्ग पर बांकी रेंज के सामने मंगलवार की रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। अज्ञात वाहन ने एक बाइक पर सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए।

    उन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा लाया गया, जहां डाक्टरों ने बाइक चालक सचिन सहानी को मृत घोषित कर दिया। जबकि बाइक पर बैठे युवक दीपू चौहान को मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया।

    पनियरा थाना क्षेत्र के बभनौली बुजुर्ग के टोला हरजू निवासी सचिव व दीपू किसी कार्यवश मंगलवार की शाम पनियरा गए थे। देर रात वह बाइक से घर आ रहे थे कि बाकी रेंज के सामने यह हादसा हो गया। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा पहुंचाया। जहां सचिन साहनी को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सचिन सहानी अपने छह भाइयों में सबसे छोटा था । उनके बड़े भाई शिवलाल की शादी हो चुकी है, जबकि अन्य पांच भाइयों की शादी नहीं हुई है। घटना की खबर सुनकर मृतक की मां विमला और स्वजन सदमे में हैं और रो-रोकर बुरा हाल है।

    थानाध्यक्ष पनियरा निर्भय सिंह ने कहा कि पुलिस शव को कब्जे में ले मामले की जांच शुरू कर दी है। अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।