Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वार्डों में गंदगी का अंबार, जीना हुआ दुश्वार

    By Edited By:
    Updated: Mon, 14 Nov 2016 11:42 PM (IST)

    महराजगंज: एक तरफ जहां केंद्र सरकार की पहल पर जगह-जगह स्वच्छ भारत अभियान के तहत विभिन्न सामाजिक संगठ

    महराजगंज: एक तरफ जहां केंद्र सरकार की पहल पर जगह-जगह स्वच्छ भारत अभियान के तहत विभिन्न सामाजिक संगठनों और अधिकारियों की ओर से सफाई कार्य किया जा रहा है। लेकिन इसके बाद भी नगर के गली-मोहल्लों और सरकारी कार्यालयों के पास कचरे के ढ़ेर देखने को मिल रहे हैं। नगर पालिका परिषद में साफ-सफाई का बहुत बुरा हाल है। नगर पालिका प्रशासन सफाई के जितने भी दावे कर ले, लेकिन वार्डों मे फैली गंदगी कुछ और ही हकीकत बयां कर रही हैं। नगर पालिका के हमीद नगर में कई स्थानों पर कचरे का ढेर लगा हुआ है। जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। साथ ही गंभीर बीमारियों के फैलने की आशंका बनी हुई है। गंदगी एवं कचरे के ढ़ेर को देखकर ऐसा लग रहा है कि सफाई कर्मचारी भूलकर भी कभी इस मोहल्ले में नहीं आते हैं। नगर पालिका द्वारा नगर की सफाई व्यवस्था पर सलाना लाखों रुपये खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी नगर के हमीद नगर में सफाई की व्यवस्था चरमरा गई है। नपा अधिकारियों द्वारा इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं करने से चारों ओर गंदगी का आलम है। साथ ही नालियों से कचरा नहीं निकालने से मोहल्ले में खुलकर सांस लेना भी दुभर हो गया है। वार्ड के निवासी मुराली पटवा, रामप्रसाद, विनोद कुमार, पन्नालाल, मजीद, राजू खां, मनोज आदि लोगों ने कहा कि वार्ड में गंदगी का अंबार है। सफाई कर्मचारी महीनों में कभी-कभार दिखाई देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महराजगंज: नगर पालिका परिषद के अधिकांश वार्डों में कचरा डालने के लिए कूड़ेदान नहीं होने से लोगों को दिक्कत उठानी पड़ती है। लोग मजबूर होकर कूड़ा-करकट सड़क के किनारे फेंकते हैं। वार्ड के लोगों ने वार्ड में कचरादान लगवाने के लिए मांग भी करते हैं, लेकिन नगर पालिका प्रशासन कोई ध्यान नहीं देता है।

    -------