Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharajganj News: बगीचे में आम के पेड़ से लटका मिला छात्रा का शव, हाथ पर लिखा था 'सुनीता अपने से मर गई'

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 03:34 PM (IST)

    महराजगंज के कटहरा में एक 14 वर्षीय छात्रा सुनीता साहनी का शव आम के पेड़ से लटका मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। छात्रा सोमवार को स्कूल से आने के बाद शाम को लापता हो गई थी। उसके हाथ पर एक संदेश लिखा मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

    Hero Image
    मृतका 14 वर्षीय सुनीता की फाइल फोटो। जागरण

    जागरण संवाददाता, महराजगंज। कटहरा निवासी पप्पू साहनी की 14 वर्षीय बेटी सुनीता का शव घर से 200 मीटर दूर मंगलवार की दोपहर आम के पेड़ से फंदे से लटका मिला। स्वजन ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली थाना क्षेत्र के कटहरा टोला समय स्थान निवासी पप्पू साहनी की बेटी सुनीता कक्षा छह की छात्रा थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह रोज की तरह सोमवार को भी स्कूल पढ़ने गई थी। छुट्टी के बाद घर पहुंची तो शाम लगभग छह बजे घर से बिना बताए निकल कर कहीं चली गई। देर रात तक जब घर नहीं लौटी, तो स्वजन उसकी तलाश में जुट गए। मंगलवार की दोपहर ग्रामीण बागीचे की तरफ गए तो सुनीता को आम के पेड़ से लटका देख शोर मचाए।

    शोर सुन कर काफी संख्या में ग्रामीण जुट गए। छात्रा के बाएं हाथ पर पेन से लिखा है कि सुनीता अपने से मर गई। भाई अमरनाथ ने बताया कि स्कूल से छुट्टी होने के बाद रास्ते मे बागापार के कुछ युवक मोटरसाइकिल से बहन का पीछा कर रास्ते में रोक कर छींटाकशी करते थे। हमें देखने पर लोग भाग जाते थे। जिसकी शिकायत पिता को कई बार किया गया है। छात्रा के बैग से कापियों में लिखे मोबाइल नंबर भी मिले हैं।

    यह भी पढ़ें- महराजगंज में घर के अंदर मिला महिला का शव, तेज दुर्गंध से हुई मौत की जानकारी

    सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक निर्भय सिंह ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के कारण स्पष्ट हो सकेगा।

    comedy show banner
    comedy show banner