Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yogi Model Against Crime: अपराध के विरुद्ध योगी मॉडल सोशल मीडिया पर सुपर हिट, ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में नंबर वन

    By Umesh TiwariEdited By:
    Updated: Fri, 28 Oct 2022 07:17 AM (IST)

    UP News कानून व्यवस्था का योगी सरकार मॉडल लोगों को पसंद आ रहा है। संगठित अपराध का सफाया हो या फिर महिला अपराधों में सजा दिलाने की बात एनसीआरबी के आंकड़ों में उत्तर प्रदेश सबसे आगे है। सीएम योगी की सख्त प्रशासक छवि की वजह से जनता सुरक्षित हुई है।

    Hero Image
    ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में नम्बर 1 स्थान पर है #YogiModelAgainstCrime।

    UP News: लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था (UP Law and order) को लेकर 'योगी मॉडल' देशभर में सुपर हिट हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अपराधों के खिलाफ जो जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है उसे विभिन्न मंचों पर सराहना और मान्यता मिल रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को ट्विटर पर #YogiModelAgainstCrime टॉप पर पहुंच गया। ट्विटर की ट्रेंडिंग लिस्ट में देर शाम 6.30 बजे तक #YogiModelAgainstCrime 14.8 हजार ट्वीट्स के साथ नंबर 1 पर चलने लगा। देर रात तक लोग लगातार इस हैशटैग पर ट्वीट करते रहे, जिससे काफी समय तक यह हैशटैग टॉप पर बरकरार रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गृह मंत्रियों की बैठक में पहुंचे हैं सीएम योगी

    सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली-एनसीआर के फरीदाबाद में देश भर के गृह मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में दो दिवसीय बैठक हो रही है जिसका गुरुवार को पहला दिन रहा। इसी दौरान ट्विटर पर लोग 'योगी मॉडल' की तारीफ में इस हैशटैग के साथ ट्वीट करने लगे। देखते ही देखते यह हैशटैग टॉप ट्रेंड में शुमार हो गया।

    यूपी में रामराज्य की ओर बढ़ते कदम

    ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा कि प्रदेश में योगी की अपराधों के खिलाफ नीति काफी सफल रही है, उसे अब दूसरे राज्य भी अपना रहे हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि अपराध घटने से प्रदेश में भारी निवेश आने की संभावना है। एक यूजर ने तो लिखा कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों में सजा दिलाने के मामले में प्रदेश पहले स्थान पर है। यह रामराज्य की ओर बढ़ते कदम हैं।

    महिला-बच्चों के खिलाफ अपराध में आई कमी

    एनसीआरबी के ताजा आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों में कमी दर्ज कई गई है। वर्ष 2019 में यूपी में बच्चों के खिलाफ 18943 मामले थे, जो साल 2021 में घटकर 16838 हो गए। बाल अपराधों में 11.11 फीसदी की कमी आई है। वहीं, 2019 में UP में महिलाओं के खिलाफ 59853 मामले दर्ज जो 2021 में घटकर 56083 हो गए। 2019 की तुलना में 2021 में महिला अपराधों में 6.2 फीसदी की कम आई है।

    यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस हो रही हाईटेक, अब बाडी वार्न कैमरा और फुल बाडी प्रोटेक्टर से लैस होंगे जवान