Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: बेसहारा वृद्धों को महाकुंभ में स्नान कराएगी योगी सरकार, समाज कल्याण विभाग ने हर जिले से मांगी लिस्ट

    Updated: Thu, 23 Jan 2025 07:18 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक अनोखी पहल की है जिसमें वृद्धाश्रमों में रहने वाले बेसहारा वृद्धजनों को महाकुंभ का स्नान कराने का फैसला किया गया है। समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में संचालित वृद्धाश्रमों में रहने वाले वृद्धजनों की सूची तैयार कर रहा है और उनकी यात्रा स्नान ठहरने और देखभाल के लिए विभाग ने बजट आवंटित कर दिया है।

    Hero Image
    श्रवण बनकर बेसहारा वृद्धों को महाकुंभ में स्नान कराएगी योगी सरकार।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। जिन वृद्ध माता-पिता को उनकी संतानों ने त्याग दिया, उन वृद्धजनों के लिए योगी सरकार ने श्रवण बनकर उनको महाकुंभ का पुण्य प्राप्त करने का बीड़ा उठाया है। 

    समाज कल्याण विभाग के प्रदेश में संचालित वृद्धाश्रमों में रहने वाले बेसहारा वृद्धजनों को महाकुंभ का स्नान कराया जाएगा। उनके जिले से महाकुंभ जाने-आने के लिए ट्रांसपोर्ट, खानपान और ठहरने के साथ स्नान की व्यवस्था समाज कल्याण विभाग करेगा। 

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सभी जिलों के वृद्धाश्रमों की एक सूची बनाई जा रही है। कुछ जिलों से सूची समाज कल्याण निदेशालय को भेज भी दी गई है।

     

    योगी सरकार ने समाज कल्याण विभाग को दिए हैं निर्देश

    उत्तर प्रदेश में समाज कल्याण विभाग के सभी 75 जिलों में वृद्धाश्रम संचालित हो रहे हैं। इन वृद्धाश्रमों में 6500 वृद्धजन रहते हैं, इसमें कई ऐसे वृद्धजन हैं, जो महाकुंभ जाकर स्नान करना चाहते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे वृद्धजनों को महाकुंभ में स्नान कराने के लिए योगी सरकार ने समाज कल्याण विभाग को दिशा निर्देश जारी करते हुए बजट आवंटित कर दिया है। समाज कल्याण निदेशालय ने जिला स्तर पर सभी वृद्धाश्रमों से वहां रहने वाले उन वृद्धजनों की सूची मांगी है, जो महाकुंभ में संगम तट पर स्नान करने के इच्छुक हैं। उनके स्वास्थ्य और उम्र को ध्यान में रखते हुए फरवरी माह में सबसे ज्यादा वृद्धजनों को महाकुंभ भेजने की तैयारी की जा रही है। 

    यात्रा के लिए बनाया जाएगा कैलेंडर

    समाज कल्याण निदेशालय ने बसों की व्यवस्था से लेकर वृद्धजनों की देखभाल के लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारियों को भी नियुक्त कर दिया है। महाकुंभ में सब कुछ सुव्यवस्थित हो, इसके लिए वृद्धजनों की यात्रा का एक कैलेंडर भी बनाया जाएगा। कैलेंडर के अनुसार ही सीमित संख्या में वृद्धजनों को महाकुंभ ले जाने की तिथि तय की जाएगी। 

    निदेशक समाज कल्याण कुमार प्रशांत ने बताया कि सभी जिलों के वृद्धाश्रमों में रहने वाले वृद्धजनों की सूची तैयार की जा रही है। कुछ सूची निदेशालय को मिल भी गई है। वृद्धजनों की महाकुंभ यात्रा का कार्यक्रम तय किया जा रहा है। उनकी यात्रा, स्नान, ठहरने और देखभाल के लिए दिशा निर्देश भी तैयार हो गए हैं।

    यह भी पढ़ें: UP News: राज्य के छह लोगों को मिलेगा उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान, 24 से 26 जनवरी तक अवध शिल्पग्राम में मनाया जाएगा प्रदेश का स्थापना दिवस

    यह भी पढ़ें: UPSSSC में Junior Assistant के 118 पद और बढ़े, अब 3,284 पदों पर होगी भर्ती, यहां जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन