Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSSSC में Junior Assistant के 118 पद और बढ़े, अब 3,284 पदों पर होगी भर्ती, यहां जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन

    Updated: Thu, 23 Jan 2025 10:12 AM (IST)

    यूपीएसएसएससी की ओर से विभिन्न विभागों में कनिष्ठ सहायकों के पदों पर भर्ती के लिए चल रही प्रक्रिया के बीच दो और विभागों के पदों को इसमें जोड़ा गया है। आयोग ने राजस्व विभाग के 107 और रजिस्ट्रार फर्म्स सोसाइटीज एवं चिट्स के 11 पदों कों भी इसमें शामिल कर लिया है। कुल 118 नए पद जोड़े जाने के बाद अब कुल 3284 पदों पर भर्ती की जाएगी।

    Hero Image
    PSSSC में Junior Assistant के 3,284 पदों पर होगी भर्ती।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की ओर से विभिन्न विभागों में कनिष्ठ सहायकों के पदों पर भर्ती के लिए चल रही प्रक्रिया के बीच दो और विभागों के पदों को इसमें जोड़ा गया है। आयोग ने राजस्व विभाग के 107 और रजिस्ट्रार फर्म्स, सोसाइटीज एवं चिट्स के 11 पदों कों भी इसमें शामिल कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुल 118 नए पद जोड़े जाने के बाद अब कुल 3,284 पदों पर भर्ती की जाएगी। आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने और शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख नहीं बढ़ाई गई है। कनिष्ठ सहायक मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन व शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि बुधवार को ही थी।

    29 तक त्रुट‍ि दूर कर सकेंगे अभ्‍यर्थी

    वहीं 29 तक अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म में त्रुटि दूर कर सकेंगे व शुल्क समायोजन का कार्य कर सकेंगे। सिर्फ पदों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है। आयोग की मंशा है कि युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर मिल सकें। यही कारण है कि बीते 20 जनवरी को भी विभिन्न विभागों के 464 पदों को इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया गया था।

    यह भी पढ़ें: UPSSSC Junior Assistant: उत्तर प्रदेश जूनियर असिस्टेंट भर्ती पदों में इजाफा, अब 3166 पदों पर होंगी नियुक्तियां, आवेदन की लास्ट डेट आज

    युवाओं को नहीं करना पड़ेगा इंतजार

    युवाओं को सरकारी नौकरियों में भर्ती के लिए इंतजार न करना पड़े इसके लिए जिन विभागों की ओर से अधियाचन भेजा गया है, उन्हें जोड़ा जा रहा है। वरना आगे इन पदों पर भर्ती के लिए नए सिरे से प्रक्रिया शुरू करनी पड़ेगी।

    मानवाधिकार आयोग ने डीआइजी को सौंपी सीओ के विरुद्ध जांच

    लखनऊ। राज्य मानवाधिकार आयोग ने संभल में सीओ अनुज चौधरी पर गदा लेकर धार्मिक जुलूस में शामिल होने के आरोप को लेकर डीआइजी मुरादाबाद रेंज से जांच रिपोर्ट तलब की है। अधिवक्ता गजेन्द्र सिंह यादव ने आयोग में एक याचिका दाखिल कर संभल में तैनात सीओ अनुज चौधरी के चिरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी।

    डीआइजी मुरादाबाद रेंज को जांच का निर्देश

    आयोग के अधिकारियों के अनुसार, याचिका में कहा गया है कि संभल में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान 46 वर्षाें से बंद पड़े एक प्राचीन मंदिर की सफाई में कई पुलिसकर्मी वर्दी में शामिल हुए थे। कुछ दिनों बाद सीओ अनुज चौधरी गदा लेकर धार्मिक जुलूस में शामिल हुए। इससे एक समुदाय के लोगोें में पुलिस कार्यप्रणाली को लेकर पक्षपात की आशंका हाे सकती है। आयोग ने मामले में डीआइजी मुरादाबाद रेंज को जांच का निर्देश दिया है।

    यह भी पढ़ें: UPSSSC Junior Assistant Recruitment: यूपी जूनियर असिस्टेंट भर्ती के लिए जल्द करें आवेदन, आज है आखिरी तारीख