Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में डॉक्टरों की भर्ती के लिए मेडिकल बोर्ड गठन की तैयारी, जल्द कैबिनेट में पेश किया जाएगा प्रस्ताव

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Mon, 10 Mar 2025 08:54 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में जल्द ही विशेषज्ञ चिकित्सकों और चिकित्सा संस्थानों में असिस्टेंट प्रोफेसरों की कमी दूर होगी। इसके लिए मेडिकल बोर्ड के गठन का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इस प्रस्ताव को जल्द ही कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। बोर्ड के गठन से डॉक्टरों की भर्ती में तेजी आएगी। वित्त विभाग ने प्रस्ताव में वर्णित कुछ बिंदुओं पर स्वास्थ्य विभाग से जवाब मांगा है।

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। (Medical Board ) राज्य के सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों तथा चिकित्सा संस्थानों में असिस्टेंट प्रोफेसरों की कमी जल्द दूर होगी। इनकी भर्ती के लिए प्रस्तावित मेडिकल बोर्ड के गठन की प्रक्रिया आगे बढ़ा दी गई है। जल्द ही इस प्रस्ताव को कैबिनेट के समक्ष मंजूरी के लिए ले जाने की तैयारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल भर्ती बोर्ड के गठन के लिए तैयार किया गया प्रस्ताव वित्त, कार्मिक व अन्य विभागों के पास संस्तुति के लिए भेजा गया है।

    स्वास्थ्य विभाग से मांगा गया जवाब

    बताया जाता है कि वित्त विभाग ने प्रस्ताव में वर्णित कुछ बिंदुओं पर स्वास्थ्य विभाग से जवाब मांगा है। इस जवाब के मिल जाने पर वित्त विभाग से यह प्रस्ताव पास हो जाएगा। विभागों की संस्तुति मिल जाने पर बोर्ड के गठन प्रस्ताव को मंजूरी के लिए कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा। यह समस्त प्रक्रिया बहुत जल्द पूरी करने की तैयारी है जिससे एक अप्रैल से शुरू हो रहे नये वित्तीय वर्ष में विशेषज्ञ चिकित्सकों तथा असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती तेजी से की जा सके।

    लोक सेवा आयोग से नहीं बोर्ड से होगी डॉक्टरों की भर्ती

    बोर्ड का गठन हो जाने पर विशेषज्ञ चिकित्सकों तथा असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती लोक सेवा आयोग से न कराकर बोर्ड के माध्यम से ही होगा। अभी विभाग द्वारा इन पदों पर भर्ती के लिए लोक सेवा आयोग को अधियाचन भेजा जाता हैं। आयोग के पास काम की अधिकता होने से इन पदों पर भर्ती तेजी से नहीं हो पाती है।

    योगी कैबिनेट की बैठक आज

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को कैबिनेट की बैठक होगी। लोकभवन में दिन में 11 बजे आयोजित होने वाली कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को स्वीकृति मिल सकती है। बजट सत्र के बाद यह पहली बैठक होगी। इसमें शिक्षामित्रों व अनुदेशकों के मानदेय बढ़ाने पर भी निर्णय लिया जा सकता है।

    इसके अलावा नगर विकास विभाग की पार्किंग नीति भी आ सकती है। कैबिनेट बैठक के बाद 11:30 बजे से मुख्यमंत्री ने अपने सभी मंत्रियों की बैठक बुलाई है। इसमें राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार व सभी राज्यमंत्री शामिल रहेंगे।

    इसे भी पढ़ें: होली को लेकर रेलवे ने पूरी की तैयारियां, चलाई जाएंगी कई स्पेशल ट्रेनें; देखें शेड्यूल

    इसे भी पढ़ें: रोहित शर्मा को मोटा कहने वालीं शमा मोहम्मद के बदले सुर, टीम इंडिया की जीत के बाद क्या कहा?